ISL साइड मुंबई सिटी FC में निवेश करना चाहती है प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी
प्रीमियर लीग साइड मैनचेस्टर सिटी के मालिक सिटी फुटबॉल ग्रुप (CFG) इंडियन सुपर लीग साइड मुंबई सिटी FC में निवेश करना चाहती है। पिछले कुछ सालों में सिटी ने दुनिया के कई फुटबॉल क्लब्स में निवेश किया है और वे अब भारत में भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं। मुंबई ने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है और टीम ISL के सेमीफाइनल मेें जगह बना चुकी है। जानें, क्या है पूरी खबर।
लगातार भारत का दौरा कर रहे हैं सिटी CEO
स्पोर्ट्स वेबसाइट Goal के मुताबिक, मुंबई के इस सीजन के पहले मुकाबले में सिटी के ऑफिशियल्स स्टेडियम मेें मौजूद थे। इसके पहले भी सिटी के CEO फेरान सोरियानो पिछले साल भारत का दौरा कर चुके हैं। इस सीजन भी वे मुंबई बनाम जमशेदपुर FC मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे। पिछले साल किए गए अपने 10 दिन के दौरे में सिटी ऑफिशियल्स ने भारत में फुटबॉल के काफी अच्छे भविष्य होने की बात कही थी।
भारत में निवेश करना चाहती है सिटी
सिटी CEO सोरियानो का कहना है कि भारत में फुटबॉल का उदय काफी तेजी के साथ हो रहा है और लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है। सोरियानो के मुताबिक सिटी ग्रुप एशिया के उन देशों में निवेश करना चाहता है जहां फुटबॉल को लेकर पैशन काफी हो और इसमें भारत भी आता है। इसके अलावा सोरियानो ने यह भी कहा कि वे जल्द ही भारतीय फुटबॉल में निवेश करके सिटी ग्रुप के विजन को आगे बढ़ाना चाहेंगे।
सात क्लबों में है सिटी फुटबॉल ग्रुप का शेयर
पिछले कुछ सालों में सिटी फुटबॉल ग्रुप ने दुनियाभर के कई फुटबॉल ग्रुप्स में अपना निवेश किया है। ग्रुप ने प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के अलावा MLS साइड न्यूयॉर्क सिटी FC, A-League साइड मेलबर्न सिटी FC, ला-लीगा साइड जिरोना, उरुग्वे की क्लब एटलेटिको टोरक्वे और जापानी लीग J League की योकोहामा F.मारिनोस में निवेश किया है। हाल ही में ग्रुप ने चाइना की थर्ड टियर की क्लब सिचुआन जियुनियु में भी निवेश किया है।
तेजी से बढ़ रहा है भारतीय फुटबॉल बाजार
हाल ही में स्विस जॉयंट्स FC बासेल ने आई-लीग में खेलने वाली चेन्नई सिटी FC की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। पिछले महीने आई-लीग में ही खेलने वाली मिनर्वा पंजाब FC ने भी जर्मन क्लब बोरुशिया मोंचेनग्लाडबाख के साथ पार्टनरशिप साइन की थी।
सिटी के निवेश का भारतीय फुटबॉल में कितना महत्व
यदि सिटी ग्रुप भारतीय फुटबॉल में निवेश करती है तो इससे भारतीय फुटबॉल को काफी ज़्यादा मदद मिलेगी। भारत के पास फुटबॉल टैलेंट काफी ज़्यादा है, लेकिन हमेशा निवेशकों की कमी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सिटी के आने के बाद हो सकता है कि और भी विदेशी निवेशक भारतीय फुटबॉल में अपना पैसा लगाएं और इसका फायदा हमें अपने ज़्यादा से ज़्यादा टैलेंट को निखारने के लिए मिलेगा।