ISL 2018-19: एक नजर इस सीजन के टॉप-5 भारतीय सेंटर-बैक खिलाड़ियों पर
क्या है खबर?
इंडियन सुपर लीग (ISL) का पांचवा सीजन चल रहा है। टूर्नामेंट का एक हाफ खत्म हो चुका है और अब यह धीरे-धीरे अंतिम चरणों में पहुंच रहा है।
लीग के हर सीजन में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस सीजन भी कुछ भारतीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
किसी भी टीम का डिफेंस उसकी सबसे बड़ी ताकत होती है, तो इस सीजन के टॉप-5 भारतीय सेंटर-बैक खिलाड़ियों पर एक नजर।
राहुल भेके
डिफेंस में कहीं भी खेलने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ी
बेंगलुरु FC के डिफेंडर राहुल भेके डिफेंस में किसी भी पोजीशन पर खेलने की क्षमता रखते हैं।
पूर्व कोच अल्बर्ट रॉका के अंडर राहुल ने पिछला सीजन ज़्यादातर समय राइट बैक पोजीशन पर खेला था।
हालांकि, इस सीजन नए कोच कार्ल्स कुआड्रट के अंडर वह सेंटर-बैक पोजीशन पर खेल रहे हैं।
राहुल का प्रदर्शन सेंटर-बैक पोजीशन पर भी शानदार रहा है। 13 मैचों में दो गोल और एक असिस्ट भी कर चुके राहुल डिफेंस में कमाल कर रहे हैं।
गुरतेज सिंह
शानदार पासिंग क्षमता वाले डिफेंडर
FC पुणे सिटी के लिए खेलने वाले गुरतेज सिंह इस सीजन सबसे बेहतरीन पासिंग क्षमता वाले भारतीय डिफेंडर्स में से एक रहे हैं।
इस सीजन 10 मुकाबले खेल चुके गुरतेज की पासिंग 86 प्रतिशत सटीक रही है। 11 टैकल और 49 क्लियरेंस कर चुके गुरतेज ने काफी साफ खेल दिखाया है।
गुरतेज ने इस सीजन केवल सात फाउल किए हैं और अभी तक उन्हें कोई येलो कार्ड तक नहीं मिला है।
राना घरामी
दिल्ली की बैकलाइन की जान
28 वर्षीय राना घरामी ने मोहन बागान के साथ बढ़िया सफलता हासिल की थी, लेकिन उन्हें ISL में खेलने का मौका नहीं मिला था।
आखिरकार इस सीजन उन्हें दिल्ली डायनामोज के साथ ISL डेब्यू करने का मौका मिला। अपने पहले ही सीजन में राना ने सभी को प्रभावित किया है।
नौ मुकाबले खेल चुके राना की पासिंग 80 प्रतिशत तक सटीक रही है। 14 टैकल और 39 क्लियरेंस करने वाले राना एक गोल और एक असिस्ट भी कर चुके हैं।
संदेश झिंगन
वर्तमान समय के बेस्ट भारतीय डिफेंडर माने जाने वाले खिलाड़ी
संदेश झिंगन को वर्तमान समय का बेस्ट भारतीय सेंटर-बैक माना जाता है। उनके अंदर वह काबिलियत है कि वह खुद को भारत का ऑल टाइम बेस्ट डिफेंडर बना सकते हैं।
ISL के पहले सीजन से ही केरला ब्लास्टर्स का हिस्सा रहे झिंगन ने लोन पर बेंगलुरु FC के साथ कंफेडरेशन कप जीता था।
इस सीजन 14 मुकाबले खेलने वाले झिंगन ने 68 प्रतिशत सटीक पास के साथ कुल 94 क्लियरेंस किए हैं। हालांकि, उन्होंने 20 फाउल भी किए हैं।
चिंगलेनसाना सिंह
काफी तेजी से उभर रहे स्टार युवा डिफेंडर
FC गोवा के लिए खेलने वाले चिंगलेनसाना सिंह ने शिलॉन्ग लजॉन्ग FC के साथ प्रोफेशनल फुटबॉल खेलना शुरु किया था।
उन्होंने दिल्ली डायनामोज के साथ ISL डेब्यू किया और पहले सीजन में ही 12 मुकाबले खेलकर सबको प्रभावित किया।
2017-18 में FC गोवा आने के बाद चिंगलेनसाना क्लब के लिए लगातार दूसरा सीजन खेल रहे हैं। इस सीजन मात्र छह मुकाबलों में ही उन्होंने काफी प्रभावित किया है।
24 क्लियरेंस करने वाले चिंगलेनसाना के 90 प्रतिशत पास सटीक रहे हैं।