#HappyBirthdayGiggs: मैनचेस्टर यूनाइटेड लेजेंड गिग्स के अदभुत करियर की उपलब्धियां
आज पूर्व मैनचेस्टर यूनाइटेड खिलाड़ी रयान गिग्स का जन्मदिन है। आज 44 वर्ष के हुए गिग्स ने यूनाइटेड के साथ 24 साल का लंबा समय बिताया है। आजकल गिग्स वेल्श को मैनेज कर रहे हैं। मैनचेस्टर सिटी से यूथ करियर शुरू करने वाले गिग्स यूनाइटेड आए और यहीं के होकर रह गए। यूनाइटेड में ही अपना पूरा करियर बिता देने वाले गिग्स ने अनेकों रिकॉर्ड बनाए तथा कई खिताब भी जीते हैं। जानें गिग्स के फुटबॉल करियर की शानदार उपलब्धियां।
यूनाइटेड के लिए खेले हैं सबसे ज्यादा प्रीमियर लीग मैच
1990 में महज 17 साल की उम्र में गिग्स को यूनाइटेड के लिए सीनियर करियर शुरू करने का मौका मिला था। अपने 24 साल के करियर में गिग्स ने यूनाइटेड के लिए 672 प्रीमियर लीग मुकाबले खेले हैं और उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी कठिन है। यदि ओवरऑल मैचों की बात की जाए तो गिग्स ने अपने पूरे करियर में यूनाइटेड के लिए 963 मुकाबले खेले हैं जो कि अविश्वसनीय है।
गिग्स द्वारा बनाए गए अदभुत रिकॉर्ड्स
फुटबॉल के इतिहास में गिग्स ने सबसे ज्यादा 34 खिताब जीते हैं। 13 टॉप डिवीजन इंग्लिश लीग जीतने वाले इकलौते फुटबॉलर। प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 162 असिस्ट करने वाले खिलाड़ी। लगातार 22 सीजन खेलने वाले और लगातार 21 सीजन में गोल करने वाले इकलौते प्रीमियर लीग फुटबॉलर। यूनाइटेड के लिए सबसे ज्यादा 794 मैच स्टार्ट करने वाले तथा 100 प्रीमियर लीग गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी। चैंपियन्स लीग के 17 टूर्नामेंट में गोल दागने वाले इकलौते फुटबॉलर।
गिग्स द्वारा फुटबॉल करियर में जीते गए खिताब
13 प्रीमियर लीग खिताब जीतने वाले गिग्स ने 1992 से लेकर 2001 सीजन तक लगातार सात बार प्रीमियर लीग जीता था। 4 FA कप के अलावा 3 फुटबॉल लीग कप। 9 FA कम्यूनिटी शील्ड। पॉल स्कोल्श, वेस ब्राउन और गैरी नेविले के अलावा 2 चैंपियन्स लीग जीतने वाले चौथे यूनाइटेड खिलाड़ी। UEFA सुपर कप तथा इंटरकॉन्टिनेंटल कप। 2008 में गिग्स ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप भी जीता था। एक बार सर मैट बस्बी प्लेयर ऑफ द ईयर भी रहे हैं।