दुनिया के सबसे मशहूर खेल 'फुटबॉल' के ये रोचक फैक्ट्स आपको चौंका देंगे
फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसे लोग धर्म की तरह मानते हैं, भगवान की तरह इसकी पूजा करते हैं और अपनी जान से ज़्यादा इससे मोहब्बत करते हैं। यह खेल दुनिया का सबसे मशहूर खेल है और इसके दीवाने पूरी दुनिया में मौजूद हैं। फुटबॉल काफी लंबे समय से खेला जा रहा है। दुनिया के सबसे मशहूर खेल के बारे में कुछ फैक्ट हैं जो आपको बिल्कुल चौंका कर रख देंगे। जानिए उन फैक्ट के बारे में।
1857 में बना पहला फुटबॉल क्लब
विश्व का पहला फुटबॉल क्लब 'इंग्लिश शेफील्ड फुटबॉल क्लब' था जिसकी स्थापना 1857 में हुई थी। दो ब्रिटिश आर्मी ऑफिशर्स कर्नल नाथेनिएल क्रेसविक और मेजर विलियम प्रीस्ट ने मिलकर इस फुटबॉल क्लब की स्थापना की थी।
सबसे ज़्यादा खेला और देखे जाने वाले खेल है फुटबॉल
फुटबॉल की दीवानी पूरी दुनिया है और शायद ही दुनिया की कोई जगह हो जहां पर फुटबॉल खेला या देखा नहीं जाता होगा। 200 से ज़्यादा देश फुटबॉल खेलते हैं। फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 25 करोड़ से भी ज़्यादा है। यह दुनिया का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। रूस में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2018 को कुल मिलाकर 357 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देखा था।
एक मैच में सबसे ज़्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ी
एक फुटबॉल मैच में अकेले सबसे ज़्यादा गोल मारने का रिकॉर्ड 16 गोल है। 1942 में फ्रांस के खिलाड़ी स्टीफन स्टैनिस ने रेसिंग क्लब डे लेंस के लिए खेलते हुए एक मैच में ही 16 गोल दाग दिए थे।
5,098 टीमों वाला टूर्नामेंट
फुटबॉल या किसी भी अन्य खेल में टीमों की संख्या पहले से ही निर्धारित होती है। यह संख्या 10-20 या फिर 40 तक जा सकती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी खेल के टूर्नामेंट में हजारों की संख्या में टीमें हिस्सा ले सकती हैं? साल 1999 में बैंकॉक के सात खिलाड़ियों वाली टीम के टूर्नामेंट में ऐसा हुआ था। 'सेकेंड बैंकॉक सेवन-ए-साइड टूर्नामेंट' में कुल 5,098 टीमों और 35,000 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
रेफरी की कॉल पर हुआ दंगा
1964 में पेरू में एक फुटबॉल मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें रेफरी की एक कॉल पर दंगे हो गए। उस दंगे में 300 से ज़्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
अपने ही गोलपोस्ट में दागे 149 गोल
फुटबॉल के एक मैच का सबसे ज़्यादा स्कोर 149-0 है। मडागास्कर की टीम ओलिंपिके डे लेमिर्ने पिछले मैच में रेफरी द्वारा दिए गए निर्णय से असंतुष्ट थी। उन्होंने इसके विरोध में अपने अगले मैच में अपने ही गोल में 149 ओन गोल दाग दिए थे। यूरोपियन टीमों ने अब तक हुए सभी वर्ल्ड कप फाइनल्स में जगह बनाई है। केवल 1930 और 1950 में ही यूरोपियन टीमें वर्ल्ड कप फाइनल्स में नहीं पहुंच सकी थीं।
फुटबॉल के कुछ अन्य फैक्ट्स
बास्केटबॉल का पहला मैच भी शॉकर की गेंद से ही खेला गया था। फुटबॉल के खिलाड़ी एक मैच में औसतन 9.65 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। 1913 तक गोलकीपर्स को अपने साथी खिलाड़ियों से अलग रंग के कपड़े नहीं पहनने पड़ते थे।