दो सप्ताह पहले विमान सहित लापता हुए फुटबॉल खिलाड़ी साला के विमान का मलबा मिला
एमिलियानो साला को लेकर उड़ान भरने वाले विमान की शिनाख्त रविवार की सुबह इंग्लिश चैनल में कर ली गई है। इस विमान की खोज पिछले दो सप्ताह से की जा रही थी और रविवार की सुबह इसका मलबा सर्च टीम को मिला। सर्च टीम और पुलिस विभाग ने विमान के पायलट और साला के परिवार को इसकी सूचना दे दी है। फुटबॉल जगत के लिए यह काफी शोक की खबर है।
फ्रांस से कार्डिफ आते समय विमान सहित लापता हुए थे साला
प्रीमियर लीग क्लब कार्डिफ सिटी ने एमिलियानो साला को क्लब रिकॉर्ड $1.90 करोड़ में साइन किया था। कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद साला अपने पूर्व क्लब नैंटेस को अलविदा कहने फ्रांस गए थे। वहां से वापस लौटते समय उनका विमान उड़ान भरने के बाद चैनल आइसलैंड के पास रडार से गायब हो गया, जिसके बाद उनकी खोज के लिए अभियान चलाया गया। तीन दिन तक खोज जारी रखने के बाद बचाव टीम ने अभियान बंद करने का निर्णय लिया था।
तमाम दिग्गजों ने किया समर्थन, फंड जुटाकर दोबारा शुरु की गई खोज
जब बचाव टीम ने सर्च अभियान बंद करने की घोषणा की थी तब लियोनल मेसी, सर्जियो अगुएरो और डिएगो माराडोना सहित तमाम दिग्गजों ने इसे चालू रखने को कहा था। साला के परिवार के साथ तमाम लोगों ने मिलकर फंड जुटाना शुरु किया ताकि सर्च अभियान को जारी रखा जा सके। GoFundMe पेज पर जरूरी तीन लाख यूरो की रकम इकट्ठा हो जाने के बाद सर्च अभियान दोबारा शुरु किया गया था जिसके बाद उनके विमान का मलबा मिला है।
सर्च टीम के लीडर ने जारी किया बयान
डेविड मियर्न्स ने बचाव टीम को लीड किया और फिर उन्होंने ही इसके बारे में बयान जारी किया। मियर्न्स ने कहा, "साला को लेकर उड़ान भरने वाले विमान का मलबा मिला है। हमने साला और विमान के पायलट के परिवार को इसकी सूचना दे दी है। इसके बाद की जानकारी कल दी जाएगी फिलहाल हम उनके परिवारों के साथ सहानुभूति प्रकट करते हैं।" साला ने 2015 में नैंटेस ज्वाइन करने के बाद 132 मुकाबलों में 48 गोल दागे थे।