प्रीमियर लीग: देखें मैचडे 13 पर बने और तोड़े गए कुछ रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
प्रीमियर लीग के 13वें मैचडे पर कुछ बढ़िया मैच देखने को मिले। मैनचेस्टर सिटी के जीतने का सिलसिला लगातार जारी है।
चेल्सी का विनिंग स्ट्रीक टॉटेन्हम ने वेंबली स्टेडियम में हुए मैच में खत्म कर दिया।
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ निराशाजनक ड्रॉ खेला और दो अंक गंवाए।
लिवरपूल ने बड़े आराम से वटफोर्ड को हरा दिया।
आर्सनल ने भी बॉर्नमथ को एक अच्छे मैच में हराया।
एक नजर इन मैचों में बने और तोड़े गए रिकॉर्ड्स पर।
बेस्ट हाम बनाम सिटी
सिटी है कि मानती नहीं
पिछले सीजन की प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने पिछले सीजन ही अनगिनत रिकॉर्ड बनाए और तोड़े थे।
इस सीजन भी टीम उसी प्रदर्शन को दोहराने में लगी है।
प्रीमियर लीग में लगातार छह मैच जीतने वाली सिटी दूसरी नॉन-लंदन क्लब बन गई है।
एक टीम के विरुद्ध लगातार तीन अवे मैचों में चार से ज्यादा गोल दागने वाली सिटी दूसरी टीम बन गई है।
डेविड सिल्वा वेस्ट हाम के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 गोल में सम्मिलित रह चुके हैं।
टॉटेन्हम बनाम चेल्सी
टॉटेन्हम ने तोड़ा चेल्सी का अजेय क्रम
ओलिविए ज़िरू प्रीमियर लीग इतिहास में स्थापन्न खिलाड़ी के रूप में 20 गोल दागने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
टॉटेन्हम के लिए सोन ह्यूंग-मिन ने 154 मैच में अपने 50 गोल पुरे कर लिए।
हैरी केन ने प्रीमियर लीग के लंदन डर्बी में टॉटेन्हम के लिए 25 गोल दागे हैं। क्लब के लिए केन से ज्यादा गोल केवल टेडी शेरिंघम (32) ने दागे हैं।
डेले अली ने चेल्सी के खिलाफ पिछले पाँच मैचों में छह गोल दागे हैं।
वटफोर्ड बनाम लिवरपूल
आग उगल रही है क्लौप्प की सेना
यर्गन क्लौप्प के अंडर लिवरपूल इस सीजन शानदार शुरूआत कर चुकी है और टीम प्रीमियर लीग में दूसरे नंबर पर है।
मोहम्म्द सालाह ने क्लौप्प के अंडर लिवरपूल के लिए केवल 41 प्रतिशत मैच ही खेले हैं, लेकिन फिर भी वह क्लौप्प के लिए सबसे ज्यादा प्रीमियर लीग गोल दागने वाले लिवरपूल के खिलाड़ी हैं।
लिवरपूल ज्वाइन करने के बाद सालाह ने अब तक सबसे ज्यादा 38 गोल दागे हैं। माने 29 गोल के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
प्रीमियर लीग
आर्सनल और यूनाइटेड के लिए बने रिकॉर्ड्स
मैनचेस्टर यूनाइटेड खिलाड़ी हुआन माटा ने क्लब के लिए अपना 200वां मैच खेला।
1970 के बाद पहली बार यूनाइटेड, पैलेस के खिलाफ गोल नहीं कर सकी।
आर्सनल इस सीजन किसी भी मैच में हाफ टाइम तक बढ़त नहीं ले सकने वाली दूसरी टीम है।
पिएरे एमरिक औबामेयांग ने रविवार को खेले गए आर्सनल के 16 मुकाबलों में 14 गोल दागे हैं।
आर्सनल ने इस सीजन चार अवे गेम जीते हैं, उन्होंने पिछले पूरे सीजन में चार मैच जीते थे।
प्रीमियर लीग
मैचडे 14 पर होने वाले मुकाबले
प्रीमियर लीग अब अगले शनिवार से खेली जाएगी और इसके ज्यादातर मुकाबले एक दिसंबर को खेले जाएंगे। रविवार यानि कि दो दिसंबर को केवल तीन मैच खेले जाने हैं।
1 दिसंबर के मैच: मैनचेस्टर सिटी बनाम बॉर्नमथ।
कार्डिफ बनाम वूल्व्स।
लिस्टर सिटी बनाम वटफोर्ड।
क्रिस्टल पैलेस बनाम बर्नली।
न्यूकासल बनाम वेस्ट हाम।
हडर्सफील्ड बनाम ब्राइटन।
मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम साउथहैम्पटन।
2 दिसंबर के मैच: आर्सनल और टॉटेन्हम के बीच नॉर्थ लंदन डर्बी खेली जाएगी।
चेल्सी बनाम फुलहम।
लिवरपूल बनाम एवर्टन ।