ISL 2018: पुणे का खराब प्रदर्शन जारी, नॉर्थईस्ट ने 2-0 से हराया
क्या है खबर?
मंगलवार की रात खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने FC पुणे सिटी को 2-0 से हरा दिया है।
पुणे ने गोल करने के कुछ मौके भी गंवाए और साथ ही वे काफी दुर्भाग्यशाली भी रहे।
नॉर्थईस्ट के लिए बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 22वें मिनट में पहला गोल दागा।
चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से बाहर रहने वाले इयान ह्यूम की पुणे के लिए वापसी ज्यादा अच्छी नहीं रही।
एफसी पुणे
दुर्भाग्यशाली रहा पुणे
पुणे ने मैच की शुरूआत अच्छे तरीके से की थी, लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया।
19वें मिनट में इयान ह्यूम ने मार्सेलीनियो को बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर गोल होने के पूरे आसार थे, लेकिन मार्सेलीनियो अपना बैलेंस नहीं बना सके और गिर पड़े।
40वें मिनट में पुणे ने फिर गोल करने की कोशिश की, लेकिन एक बार फिर असफल रहे।
मैच के अंतिम क्षणों में रॉबिन सिंह ने खूबसूरत हेडर लगाया, लेकिन गोलपोस्ट में नहीं पंहुचा सके।
नॉर्थईस्ट
बनी हुई है नॉर्थईस्ट की लय
ISL के पिछले चार सीजन में नॉर्थईस्ट ने लगातार निराश किया था, लेकिन इस सीजन उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास का अपना बेस्ट स्टार्ट किया है।
बीती रात का मुकाबला जीतकर नॉर्थईस्ट अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। नॉर्थईस्ट की यह लगातार दूसरी जीत है।
इस सीजन हाइलैंडर्स ने केवल एक मैच ही गंवाया है।
कुल आठ मुकाबले खेल चुकी नॉर्थईस्ट ने पांच मैचों में जीत हासिल करने के अलावा दो ड्रॉ मुकाबले भी खेले हैं।
इंडियन सुपर लीग
गोल्डेन बूट अवार्ड की रेस हुई रोमांचक
पिछले सीजन गोल्डेन बूट अवार्ड जीतने वाले गोवा के खिलाड़ी फेरन कोरोमिनास ने इस सीजन भी सबसे ज्यादा आठ गोल दागे हैं।
बीती रात नॉर्थईस्ट के बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने एक गोल दागकर कोरो की बराबरी कर ली है।
हालांकि कोरो ने केवल सात मैचों में ही आठ गोल दागे हैं, लेकिन ओग्बेचे ने आठ मैच खेले हैं।
आज रात गोवा का मुकाबला एटीके से होगा और कोरो इस मुकाबले में गोल करके खुद को पहले स्थान पर बनाए रखना चाहेंगे।
अंक तालिका
दूसरे नंबर पर पहुंची नॉर्थईस्ट
सात मैचों में 19 अंकों के साथ बेंगलुरू FC अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है।
नॉर्थईस्ट ने पुणे को हराकर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। टीम के पास आठ मैचों में 17 अंक हैं।
पुणे नौ मैचों में छह हार के साथ आठवें स्थान पर है। पुणे इस सीजन केवल एक जीत ही हासिल कर सकी और 2 मैच ड्रा खेले हैं।
दिल्ली डायनामोज नौ मैचों में चार अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है।