चैंपियन्स लीग: जानें मैचडे 5 पर बनें कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में
क्या है खबर?
चैंपियन्स लीग के पांचवे मैचडे पर मंगलवार की रात खेले गए मुकाबलों में बायर्न म्यूनिख, मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड ने जीत हासिल की है।
मैनचेस्टर सिटी का मुकाबला ल्यॉन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहा।
बायर्न ने लेवांडोव्स्की और रॉबेन के 2-2 गोलों की बदौलत बेनफिका को 5-1 से हराया।
यूनाइटेड ने फलइनि के इकलौते गोल की बदौलत यंग ब्वायज को 1-0 से पीटा।
मैड्रिड ने रोमा को 2-0 से मात दी।
जानें मैचडे 5 पर बने कुछ रिकॉर्ड।
बायर्न बनाम बेनफिका
लेवांडोव्स्की और रॉबेन ने बनाए रिकॉर्ड
बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले पोलैंड के फारवर्ड रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने बेनफिका के खिलाफ चैंपियन्स लीग रिकॉर्ड बना दिया।
लेवांडोव्स्की ने बीती रात खेले गए मैच में दो गोल दागे और चैंपियन्स लीग में 50 गोल करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए।
नीदरलैंड के आर्यन रॉबेन ने भी बेनफिका के खिलाफ दो गोल दागे और उन्होंने भी एक रिकॉर्ड बनाया।
रॉबेन चैंपियन्स लीग में 30 गोल दागने वाले दूसरे डच खिलाड़ी बन गए हैं।
चैंपियन्स लीग
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत
प्रीमियर लीग की दिग्गज टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यंग ब्वायज को 1-0 से हरा दिया।
यूनाइटेड के लिए मारुआन फलइनि ने 90वें मिनट में विनिंग गोल दागा।
2007 में आखिरी बार यूनाइटेड ने कोई चैंपियन्स लीग मैच 90वें मिनट में गोल दागकर जीता था।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2007 में स्पोर्टिंग के खिलाफ यूनाइटेड को 90वें मिनट में गोल दागकर जीत दिलाई थी।
रोमेलू लुकाकू ने यंग व्बायज के खिलाफ पिछले तीन मैचों में पांच गोल दागे हैं।
मैनचेस्टर सिटी
मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियन्स लीग में भी मचा रखा है कोहराम
प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने लीग अभियान को तो धमाकेदार तरीके से शुरू किया ही है, लेकिन चैंपियन्स लीग में भी उन्होंने कोहराम मचा रखा है।
सिटी ने चैंपियन्स लीग में अब तक चार मैचों में सबसे ज्यादा 12 गोल दागे हैं।
सर्जियो अगुएरो ने चैंपियन्स लीग के पिछले छह अवे गेम में लगातार गोल दागे हैं।
चैंपियन्स लीग में अगुएरो से ज्यादा लगातार अवे गोल केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (12) ने ही दागे हैं।