ISL 2018: छेत्री का 150वां मैच, बेंगलुरू ने दिल्ली को 1-0 से हराया
सोमवार की रात बेंगलुरू के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के मुकाबले में बेंगलुरू FC ने दिल्ली डायनमोज को 1-0 से हरा दिया। पहले हाफ में किसी भी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली, लेकिन बेंगलुरू ने दूसरे हाफ में गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया। बेंगलुरू के लिए उदांता सिंह ने 87वें मिनट में गोल दागा। दिल्ली को भी गोल करने के मौके मिले थे लेकिन उन्होंने सभी मौके गंवा दिए।
छेत्री का 150वां मैच, बेंगलुरू ने गिफ्ट में दिए तीन अंक
2013 में बेंगलुरू आए छेत्री ने कल क्लब के लिए अपने 150 मैच पूरे कर लिए। बीती रात खेला गया मुकाबला छेत्री का बेंगलुरू के लिए 150वां मुकाबला था और उनकी टीम ने उन्हें गिफ्ट के रूप में पूरे तीन अंक दिए। हालांकि छेत्री के लिए यह मैच काफी अच्छा नहीं रहा और वे कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उनके सबसे पसंदीदा खिलाड़ी उदांता ने विनिंग गोल दागा। छेत्री ने इस सीजन अब तक पांच गोल दागे हैं।
दिल्ली ने गंवाए गोल करने के कई मौके
पहले हाफ में दिल्ली ने बेंगलुरू को पूरी तरह से बांधकर रखा था। दिल्ली लगातार अटैक कर रही थी। 30वें मिनट में लालिन्जुआला छांग्टे के पास गोल करने का बेहतरीन मौका था, क्योंकि उनके सामने केवल बेंगलुरू के गोलकीपर ही थे। छांग्टे गोलकीपर को नहीं छका सके और गोल करने का मौका गंवा दिया। कुछ देर बाद ही नंदकुमार ने भी एक बढ़िया मौका गंवाया था। फारवर्ड खिलाड़ी एड्रिया कार्मोना ने दूसरे हाफ की शुरूआत में आसान मौका गंवाया था।
दूसरे हाफ में हावी हुआ बेंगलुरू
दूसरे हाफ में बेंगलुरू ने मैच पर पकड़ बनानी शुरु कर दी थी। 69वें मिनट में छेत्री के शानदार पास पर सिस्को अनमार्क थे, लेकिन दिल्ली के गोलकीपर को नहीं भेद सके। 87वें मिनट में बेंगलुरू ने फिर अटैक किया जिसको दिल्ली पूरी तरह से क्लियर नहीं कर पाई। ऐसा लगा जैसे दिल्ली के खिलाड़ी पूरी तरह थक गए हों। गेंद उनके हाफ से दूर नहीं जा पा रही थी और फिर उदांता का शॉट गोलपोस्ट के अंदर पहुंच गया।
बेंगलुरू FC का इंडियन सुपर लीग का सफर
बेंगलुरू ने पिछले सीजन से ही ISL खेलना शुरू किया है। अपने पहले सीजन में ही बेंगलुरू ने टूर्नामेंट का फाइनल खेला था। इस सीजन खेले गए सात मुकाबलों में बेंगलुरू की यह छठी जीत है। बेंगलुरू ने एक ड्रॉ खेला है।
बेंगलुरू के साथ छेत्री के रिकॉर्ड्स
सुनील छेत्री ने बेंगलुरू FC के लिए सभी कम्पटीशन में कुल मिलाकर 150 मैच पूरे कर लिए हैं। क्लब के लिए छेत्री अब तक 76 गोल दाग चुके हैं जिसमें 12 पेनल्टी और 4 फ्री-किक गोल शामिल हैं। बेंगलुरू में अपने पांच साल के करियर में छेत्री ने हर साल कम से कम एक खिताब जीता है। छेत्री ने 2014 और 2016 में 'आई-लीग', 2015 और 2017 में 'फेडरेशन कप' व 2018 में 'सुपर कप' जीता है।
लगातार पांचवी जीत के बाद टॉप पर पहुंचा बेंगलुरू
बेंगलुरू इस सीजन में सात में से छह मुकाबले जीत कर अंक तालिका में पहले स्थान पर है। बेंगलुरू के सात मैचों में 19 अंक हैं। आठ मैचों में 16 अंकों के साथ FC गोवा दूसरे तथा नौ मैचों में 14 अंकों के साथ जमशेदपुर तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली नौ मैचों में चार अंको के साथ सबसे नीचे तथा चेन्नइयिन FC आठ मैचों में चार अंको के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर है।