फुटबॉल में लगातार बढ़ रहे वेतन के बीच बार्सिलोना ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
फुटबॉल जगत में पैसे का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। स्पैनिश जॉयंट्स बार्सिलोना ने खिलाड़ियों के भुगतान को लेकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। लगातार खिलाड़ियों का वेतन और उनकी ट्रांसफर फीस बढ़ रही है। अब तक ऐसा माना जाता था कि NBA ही अपने खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करती है, लेकिन फुटबॉल जगत ने फिलहाल सबको पीछे छोड़ दिया है। आइए आज जानते हैं कि बार्सिलोना ने कैसा रिकॉर्ड बनाया है।
अपने खिलाड़ियों को £10 मिलियन सालाना देती है बार्सिलोना
लेटेस्ट ग्लोबल स्पोर्ट्स सैलरी सर्वे के अनुसार बार्सिलोना खिलाड़ियों के वेतन के रूप में सबसे ज्यादा खर्च करने वाली टीम बन गई है। सर्वे के मुताबिक बार्सिलोना अपने खिलाड़ियों पर औसतन £10 मिलियन सालाना भुगतान कर रही है। इस सीजन बोनस को छोड़कर बार्सिलोना अपने 23 खिलाड़ियों की फर्स्ट टीम को लगभग £10.45 मिलियन का भुगतान करेगी। 2017-18 में किए गए भुगतान से यह राशि 33 प्रतिशत ज्यादा है। नए खिलाड़ियों की साइनिंग ने राशि बढ़ाने का काम किया है।
ज्यादा पीछे नहीं हैं राइवल रियल मैड्रिड
रियल मैड्रिड ने इस सीजन की शुरूआत में ही अपने सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेच दिया था, लेकिन फिर भी टीम का बजट काफी ज्यादा है। मैड्रिड को प्रति वर्ष लगभग £8.1 मिलियन की रकम अपने खिलाड़ियों के वेतन के रूप में खर्च करनी पड़ती है। इस प्रकार मैड्रिड इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। भले ही रोनाल्डो चले गए हैं, लेकिन सर्जियो रामोस, थिबॉट कोर्टवा, नाचो हर्नांडेज़ और करीम बेंज़ेमा जैसे सीनियर बजट बढ़ा रहे हैं।
सबसे ज्यादा भुगतान करने वाली लीग है NBA
भले ही पहले और दूसरे स्थान पर फुटबॉल क्लब्स बार्सिलोना और रियल मैड्रिड हैं, लेकिन अगले छह स्थान NBA क्लबों ने ही घेर रखे हैं। लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर NBA के गोल्डेन स्टेट वारियर्स और ओक्लाहोमा सिटी हैं। इन क्लबों का सालाना औसतन वेतन भुगतान क्रमशः £7.85 और £7.82 मिलियन है। इस सीजन NBA की औसतन सालाना वेतन भुगतान £5.9 मिलियन रही है और यह लीग सबसे ज्यादा भुगतान करने वाली लीग है।
प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा भुगतान करता है मैनचेस्टर यूनाइटेड
प्रीमियर लीग की सबसे सफल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड इस सर्वे में 10वें स्थान पर है। यूनाइटेड प्रति वर्ष खिलाड़ियों को वेतन के रूप में £6.53 मिलियन का भुगतान करती है। प्रीमियर लीग में दूसरी सबसे ज्यादा खर्च करने वाली टीम मैनचेस्टर सिटी है, जिनकी औसतन सालाना व्यय £5.93 मिलियन है। चेल्सी, लिवरपूल और आर्सनल ने भी टॉप-40 में जगह बनाई है। इस सर्वे में यह भी खुलासा हुआ है कि प्रीमियर लीग अभी भी सबसे धनी फुटबॉल लीग है।