कौन हैं पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई? IPL से भी है नाता
भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द ही शादी करने जा रही हैं। वह वेंकट दत्ता साई से उदयपुर में एक निजी समारोह में 22 दिसंबर, 2024 को शादी के बंधन में बंधेंगी। ऐसी खबर है कि 20 दिसंबर से उनके शादी से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी और इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में उनका रिसेप्शन होगा। इस बीच उनके होने वाले पति साई के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं वेंकट दत्ता साई
साई, पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं। साई की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज में डिप्लोमा हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग एंड फाइनेंस में बीबीए किया हुआ है। उन्होंने बेंगलुरु स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से डेटा साइंस और लर्निंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।
दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम कर चुके हैं साई
साई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ भी काम कर चुके हैं। दरअसल, DC का स्वामित्व जेएसडब्ल्यू ग्रुप और जीएमआर ग्रुप के पास है। साई जेएसडब्ल्यू ग्रुप के लिए इन हाउस कंसल्टेंट के तौर पर भी काम कर चुके हैं। हालांकि, दिसंबर 2019 के साथ वह पॉसाइडेक्स के साथ बने हुए हैं। दिलचस्प रूप से उनके पिता जीटी वेंकटेश्वर राव पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक हैं।
शादी के बाद जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करेंगी सिंधु
सिंधू के पिता पीवी रमना ने समाचार एजेंसी PTI से कहा, "दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। जनवरी में सिंधु का व्यस्त कार्यक्रम है इसलिए ये सही समय है। यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। इसके बाद वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी।"
2 ओलंपिक पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय शटलर हैं सिंधु
सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीता था। वह ओलंपिक का फाइनल खेलने वाली पहली भारतीय शटलर बनीं थी। सिंधु फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन से 3 गेम तक चले मुकाबले में हार गईं थी। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया था। उनके अलावा भारतीय बैडमिंटन में सिर्फ साइना नेहवाल ने ओलंपिक पदक (कांस्य) जीता हुआ है।