बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021: जानें इवेंट से जुड़ी तमाम जरूरी बातें
क्या है खबर?
बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 की शुरुआत आज से हो चुकी है और सभी की निगाहें अब पीवी सिंधु पर रहने वाली हैं। लगातार शानदार फॉर्म में चल रहीं सिंधु ने सीजन खत्म होने वाली वर्ल्ड टूर फाइनल में अपना दूसरा सिल्वर मेडल जीता था।
इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधु अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगी और लगातार सेमीफाइनल में मिल रही हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगी।
आइए जानते हैं टूर्नामेंट से जुड़ी तमाम अहम बातें।
गैरमौजूदगी
दो दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगी टूर्नामेंट का हिस्सा
पूर्व BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप विजेता कैरोलिना मरीन और नोजोमी ओखुरा टूर्नामेंट में दिखाई नहीं देंगी क्योंकि उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। मरीन को इस साल की शुरुआत में घुटने में चोट लगी थी और वह इससे उबर नहीं सकी हैं।
ओखुरा इसलिए नहीं खेलेंगी क्योंकि इंडोनेशिया के दल ने यूरोप में फैल रहे कोविड-19 वैरिएंट को देखते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है।
पीवी सिंधु
क्या अपना खिताब बचा पाएंगी सिंधु?
सिंधु अपने वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब को बचाने की पूरी कोशिश करेंगी। उन्होंने 2019 में हुए इवेंट में पहली बार खिताब जीता था। हालिया समय में कई टूर्नामेंट्स सिंधु ने कई अहम मैच जीते हैं।
दो बार ओलंपिक में पदक जीत चुकी सिंधु को छठी सीड पर रखा गया है और वह अपने खिताब को बचाने का अभियान विश्व की 72 नंबर की खिलाड़ी मार्टिना रेपिस्का के खिलाफ शुरु करेंगी।
चुनौती
इन खिलाड़ियों से मिलेगी सिंधु को कड़ी चुनौती
थाईलैंड की पोर्नपावी छोछूवॉन्ग के पास लंबे समय तक खड़े रहने और परिणाम निकालने की कला है। इस साल उन्होंने सिंधु को दो बार हराया है। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताई जू यिंग ओलंपिक सिल्वर जीतने के बाद से कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं।
इसके बावजूद वह सिंधु के खिलाफ 14-5 की बढ़त ले चुकी हैं। सिंधु अब तक कोरिया की युवा अन सेयंग को नहीं हरा सकी हैं।
पुरुष वर्ग
पुरुष वर्ग में खेलेंगे चार भारतीय खिलाड़ी
पुरुष वर्ग में भारत के लिए चार खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे। साई प्रानीथ, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और एचएस प्रनोय अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। 12वीं वरीयता वाले श्रीकांत का सामना पहले मुकाबले में विश्व के 53वें नंबर के पाब्लो अबियान से होगा।
प्रनोय का सामना आठवीं वरीयता वाले एनजी का लॉन्ग अंगुस से होगा। 14वीं वरीयता वाले प्रानीथ अपना पहला मुकाबला मार्क कालो के खिलाफ खेलेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा इसे हॉटस्टार के पेड सब्सक्रिप्शन के साथ भी देखा जा सकता है। इवेंट का आयोजन स्पेन में हो रहा है।