जापान ओपन: सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुए लक्ष्य सेन, क्रिस्टी ने दी मात
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन शनिवार को जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गए। दुनिया के 9वें नंबर के खिलाड़ी और एशियाई खेलों के चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी ने उन्हें 3 गेम तक चले मुकाबले में 21-15, 13-21, 21-16 से हरा दिया। यह मुकाबला 68 मिनट तक चला। यह क्रिस्टी की लक्ष्य के खिलाफ सिर्फ दूसरी जीत है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा चला रोचक मुकाबला
पहले गेम की शुरुआत में लक्ष्य ने 7-4 की बढ़त बनाकर अच्छा खेल दिखाया। हालांकि, उनकी यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं चली और इंडोनेशियाई शटलर ने गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने कमाल का खेल दिखाते हुए एक समय 11-5 की बढ़त बना ली थी। उन्होंने बढ़त को बरकरार रखते हुए गेम अपने नाम किया। तीसरे और निर्णायक गेम में क्रिस्टी ने 21-16 से जीत दर्ज की।
जापान ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त
लक्ष्य की हार के साथ ही जापान ओपन में भारत की चुनौती खत्म हो गई। उनसे पहले पुरुष एकल वर्ग में भारत के एच एस प्रणॉय क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सके थे। उन्हें विक्टर एक्सेलसन ने 19-21, 21-9, 21-9 से हरा दिया था। वहीं किदांबी श्रीकांत दूसरे राउंड में हार गए थे। महिलाओं में पीवी सिंधु पहले राउंड में हारकर बाहर हो गई थी। पुरुष युगल में सात्विक-चिराग को जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हार गई थी।
जापान ओपन में ऐसा रहा लक्ष्य का सफर
लक्ष्य ने जापान ओपन के अपने पहले मैच में भारत के प्रियांशु राजावत को 21-15, 12-21, 24-22 से हराया था। दूसरे राउंड में उन्होंने जापान के कांता सुनेयमा को 21-13, 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले मुकाबले उन्होंने जापान के ही कोकी वतनबे के खिलाफ सीधे गेम में 21-15 21-19 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया था।
पिछले महीने लक्ष्य ने जीता था कनाडा ओपन
पिछले महीने लक्ष्य ने कनाडा ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को सीधे गेम में 21-18, 22-20 से मात देते हुए पुरुष एकल खिताब को अपने नाम किया था। इसके अलावा वह जुलाई में ही अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए थे। वह पिछले कुछ समय से निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।