BWF विश्व चैंपियनशिप: चोचुवोंग को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने 2021 BWF विश्व चैंपियनशिप में गुरुवार को हुए मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने 48 मिनट तक चले खेल में अपने थाई प्रतिद्वंद्वी को सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से हराया। इस जीत के साथ सिंधु ने चोचुवोंग के खिलाफ आमने-सामने की बढ़त को 5-3 कर दिया है।
पहले गेम में आसानी से जीती सिंधु
सिंधु ने शानदार अंदाज में 5-1 की बढ़त बनाकर मैच की शुरुआत की। चोचुवोंग ने वापसी की और अंतर को घटाकर 4-5 कर दिया। सिंधु ने अगले कुछ अंक जीतकर 7-4 की बढ़त बना ली। गत चैंपियन सिंधु ने आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार अंक जीतकर एक समय 14-9 की बढ़त बना ली। इसके बाद सिंधु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 21-14 से पहला गेम अपने नाम किया।
रोचक रहा दूसरा गेम
सिंधु ने अपने दूसरे गेम की शुरुआत पहले तीन अंक जुटाकर की। हालांकि, चोचुवोंग ने अगले चार अंक जीतकर अच्छा पलटवार किया। सिंधु ने अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए विपक्षी शटलर पर दबाव बनाने का प्रयास किया और उसमें वह सफल भी हुई। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में सिंधु ने 21-18 से गेम जीतकर मुकाबले को अपने नाम किया
क्वार्टर फाइनल में ताई जू से भिड़ेगी सिंधु
विश्व चैंपियनशिप में पांच बार पदक जीत चुकी सिंधु अब अगले दौर में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से भिड़ेंगी। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जू ने अपने पिछले मैच में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को 21-10, 19-21, 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। बता दें ताई जू ने टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में सिंधु को मात दी थी और उनका स्वर्ण जीतने का सपना तोड़ा था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2019 में पीवी सिंधु ने बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप जीती और ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं थी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी।