पेरिस ओलंपिक 2024: अमन सहरावत को सेमीफाइनल में मिली हार, कांस्य पदक का खेलेंगे मुकाबला
पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में भारतीय पहलवान अमन सहरावत को सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली है। पुरुषों के 57 किलो ग्राम भारवर्ग में उन्हें जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हरा दिया। इस हार के बाद वह अब कांस्य पदक का मुकाबला डेरियन टोई क्रूज के खिलाफ 9 अगस्त को खेलेंगे। बता दें कि सहरावत ने पेरिस खेलों के अपने पहले दोनों मैचों में तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की थी।
पहले राउंड में भी नहीं टिक सके अमन सहरावत
हिगुची ने मुकाबले के शुरुआत में ही अपनी चपलता से भारतीय पहलवान के खिलाफ दांव लगाया और 4 अंक बटोर लिए। इसके बाद रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता हिगुची ने सहरावत को कोई मौका नहीं दिया और मुकाबला बड़ी आसानी (4, 2, 2, 2) से जीत लिया। वह दूसरी बार ओलंपिक के फाइनल में खेलते हुए दिखेंगे। दूसरी तरफ भारतीय पहलवान इस शीर्ष वरीयता वाले पहलवान के आगे पहले राउंड में भी नहीं टिक सके।
अमन ने राउंड ऑफ-16 में व्लादिमीर एगोरोव को हराया
राउंड ऑफ-16 में 21 वर्षीय सहरावत ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर नॉर्थ मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को हराया था। उनकी 10-0 की जोरदार जीत ने मैसेडोनिया के पहलवान को कोई मौका नहीं दिया था। उन्होंने पहले राउंड के बाद 6-0 (2, 2, 1, 1) की बढ़त ले ली थी। इसके बाद दूसरे राउंड में भी उनका दबदबा देखने को मिला और उन्होंने 4 तकनीकी अंक (2, 2) लेकर मुकाबला अपने नाम किया।
क्वार्टर फाइनल में भी शानदार रहा था सहरावत का प्रदर्शन
सहरावत के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले की शुरुआत में अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को पेसिविटी दी गई। अल्बानियाई पहलवान 30 सेकंड में स्कोर करने में विफल रहा, जिससे सहरावत को 1 अंक मिला। इसके बाद सहरावत ने अपनी बढ़त को 3-0 कर दिया। दूसरे राउंड में भारतीय पहलवान ने अपने दाव से अल्बानियाई पहलवान को चौंका दिया। तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-0 से जीतने से पहले सहरावत ने उन्हें 3 बार पलट दिया।
एशियाई खेलों में कांस्य जीत चुके हैं सहरावत का करियर
सहरावत ने अपने छोटे से करियर में अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। युवा सहरावत ने 2022 एशियाई खेलों में पुरुषों की 57 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इसके बाद उन्होंने 2023 की एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।