बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: पिंक बॉल टेस्ट में मिचेल स्टार्क का कैसा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शिकस्त मिली थी। 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल पिछड़ रही मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट को जीतकर पलटवार करने का प्रयास करेगी। दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। इस बीच स्टार्क का पिंक बॉल टेस्ट में किए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
पिंक बॉल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं स्टार्क
स्टार्क पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने केवल 12 मैचों में 18.71 की औसत से 66 विकेट लिए हैं। दिलचस्प रूप से डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ऑस्ट्रलिया का दबदबा है। स्टार्क के बाद नाथन लियोन (43), जोश हेजलवुड (37), और पैट कमिंस (34) अन्य हैं। इनके अलावा किसी अन्य गेंदबाज ने पिंक बॉल टेस्ट में 25 से अधिक विकेट नहीं लिए हैं।
सर्वाधिक 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं स्टार्क
स्टार्क एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट में 2 से अधिक बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं। उन्होंने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं उनके साथी तेज गेंदबाज हेजलवुड, पाकिस्तान के यासिर शाह, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और भारत के अक्षर पटेल 2-2 बार 5 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं।
एडिलेड में अछा रहा है स्टार्क का प्रदर्शन
एडिलेड में स्टार्क ने पहला टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने यहां 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 17 पारियों में 17.76 की उम्दा औसत के साथ 47 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने इस मैदान पर 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/66 विकेट का रहा है। नाथन लियोन (63) और शेन वॉर्न (56) के बाद स्टार्क के इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट हैं।
पहले टेस्ट में स्टार्क ने लिए थे सिर्फ 3 विकेट
स्टार्क ने सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट में कुछ प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने उस मुकाबले में कुल 3 विकेट (2/14 और 1/111) लिए थे। वह हर हाल में एडिलेड टेस्ट में कमाल करना चाहेंगे। भारत के खिलाफ स्टार्क ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 35 पारियों में 38.72 की औसत के साथ 51 विकेट लिए हैं। वह भारत के खिलाफ 1 बार भी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं।