LOADING...
IPL 2025: LSG बनाम DC मुकाबले में ये खिलाड़ी रहा 'प्लेयर ऑफ द डे'
मुकेश ने लिए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: LSG बनाम DC मुकाबले में ये खिलाड़ी रहा 'प्लेयर ऑफ द डे'

Apr 22, 2025
11:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की। इकाना स्टेडियम में हुए मैच में DC ने जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल किया। इस जीत में मुकेश कुमार की अहम भूमिका रही, जिन्होंने मैच में 4 विकेट चटकाए। वह हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे' रहे।

गेंदबाजी 

शानदार रही मुकेश की गेंदबाजी 

मुकेश ने अब्दुल समद के रूप में पहली सफलता हासिल की। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर समद का कैच पकड़ा। इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करने वाले मिचेल मार्श (45) को बोल्ड कर दिया। उन्होंने अपने चौथे और पारी के 20वें ओवर के दौरान आयुष बडोनी (36) और ऋषभ पंत (0) के विकेट चटकाए। मुकेश ने अपने 4 ओवर में 33 रन दिए।

प्रदर्शन 

मुकेश ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 

मुकेश ने साल DC की ओर से 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 28 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 28.39 की औसत और 10.12 की इकॉनमी से 33 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। IPL 2025 में उन्होंने 8 मैचों में 27.0 की औसत के साथ 9 विकेट ले लिए हैं।

DC 

इस तरह से जीती DC की टीम 

एडेन मार्करम (52) और मिचेल मार्श (45) ने LSG को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद LSG के बल्लेबाजों ने निराश किया। वहीं, मध्यक्रम में आयुष बडोनी ने 36 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 159/6 के स्कोर तक पहुंचाया। DC से मुकेश ने 4 विकेट लिए। जवाब में पोरेल (51) और राहुल (57*) की पारियों की मदद से DC ने लक्ष्य हासिल किया।