LOADING...
IPL 2025: PBKS और RCB का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
PBKS को उसके घर में चुनौती देने उतरेगी RCB की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: PBKS और RCB का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए

Apr 19, 2025
05:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 20 अप्रैल को होगा। यह मुकाबला चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस संस्करण में दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। पहले मैच में PBKS को 5 विकेट से जीत मिली थी। ऐसे में अब RCB जीत दर्ज का प्रयास करेगी। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

RCB के खिलाफ भारी रहा है PBKS का पलड़ा

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में PBKS का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 34 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 16 मुकाबले RCB ने अपने नाम किए हैं, वहीं PBKS ने 18 मैच जीते हैं। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। दोनों मुकाबलों को RCB ने जीता था। पहले मैच को RCB ने 60 रन से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे 4 विकेट से जीत मिली थी।

प्रदर्शन

PBKS के प्रमुख खिलाड़ियों का RCB के खिलाफ प्रदर्शन 

PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने RCB के खिलाफ 15 पारियों में 28.57 की औसत और 122.70 की स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा है। प्रभसिमरन सिंह ने RCB के खिलाफ 6 पारियों में 144.78 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन रहा है। युजवेंद्र चहल ने इस टीम के विरुद्ध 8 पारियों में 29.50 की औसत के साथ 8 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

आंकड़े

RCB के प्रमुख खिलाड़ियों का PBKS के खिलाफ प्रदर्शन 

विराट कोहली ने PBKS के खिलाफ 33 पारियों में 133.38 की स्ट्राइक रेट से 1,031 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है। रजत पाटीदार ने PBKS के खिलाफ 5 पारियों में 32.50 की औसत और 139.09 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 55 रन रहा है। गेंदबाजी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 8.55 की इकॉनमी से PBKS के खिलाफ 22 मैच में 31 विकेट लिए हैं।

स्टेडियम

महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम पर दोनों टीमों का प्रदर्शन 

PBKS ने महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 3 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर PBKS का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है। PBKS की ओर से प्रियांश आर्य इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। RCB ने इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला है।