LOADING...
IPL 2025: RCB बनाम RR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के रोचक आंकड़े 
RCB इस संस्करण घरेलू मैदान पर पहला मुकाबला जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB बनाम RR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के रोचक आंकड़े 

Apr 23, 2025
02:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 24 अप्रैल को होगा। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने 5 मैच जीते हैं और उसे 2 में हार मिली है। रजत पाटीदार की अगुआई वाली RR को 2 में जीत और 6 में हार मिली है। RCB और RR के बीच मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच 

कैसी होगी पिच?

सीमित ओवरों के मैचों में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यह मैदान अपनी छोटी बाउंड्री के कारण हाई स्कोरिंग मैदान के रूप में अपनी प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है। ऐसे में किसी भी टीम के गेंदबाज के लिए यहां किफायती प्रदर्शन करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। इस स्टेडियम पर IPL मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का है। स्पिन गेंदबाजों को यहां अच्छी मदद मिलती है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम? 

एक्यूवेदर के मुताबिक, 24 अप्रैल को बेंगलुरु में दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। मैच के दौरान बारिश की संभावन नहीं है।

आंकड़े 

स्टेडियम से जुड़े IPL के खास आंकड़े 

इस स्टेडियम में अब तक 98 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 53 मैच (बेनतीजा- 4) जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर SRH (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम ही दर्ज है। यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी क्रिस गेल (175* रन बनाम पुणे वारियर्स, 2013) ने खेली हैं।

टीम

चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े 

IPL में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 94 मैच खेले हैं, जिसमें 43 में उसे जीत और 46 मुकाबलों में हार मिली है। इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इस संस्करण RCB अपने घरेलू मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। RR ने इस मैदान पर 32 मुकाबले खेले हैं। 14 मैच में उसे जीत और 16 में उसे हार मिली है।

प्रदर्शन

प्रमुख खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन 

विराट कोहली ने RR के खिलाफ 31 पारियों में 121.29 की स्ट्राइक रेट से 826 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* रन है। यशस्वी जायसवाल ने RCB के खिलाफ 8 पारियों में 140.25 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन रहा है। जोश हेजलवुड ने RR के खिलाफ 5 पारियों में 23.50 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। संदीप शर्मा ने RCB के खिलाफ 27 विकेट झटके हैं।