
भारतीय टीम से हटाए जाने के बाद अभिषेक नायर बने KKR के सहायक कोच
क्या है खबर?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेष मैचों के लिए अभिषेक नायर को अपना नया सहायक कोच नियुक्त किया है।
नायर ने ICC टी-20 विश्व कप 2024 के बाद गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच के रूप में काम किया था।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम के खराब प्रदर्शन के बार नायर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
पुष्टि
KKR की घोषणा से हुई नायर के भारतीय टीम से बाहर होने की पुष्टि
हालांकि, BCCI ने नायर की हटाए जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन KKR के साथ उनकी नई भूमिका स्पष्ट रूप से भारतीय टीम से उनके बाहर होने का संकेत देती है।
राष्ट्रीय टीम के साथ उनके अनुबंध में अभी 4 महीने बाकी हैं। इसके बावजूद यह नया घटनाक्रम उनके जल्द पद से हटने का संकेत है।
KKR ने नायर की फोटो शेयर करते हुए उनका स्वागत किया और कैप्शन में लिखा, 'घर वापसी पर स्वागत है।'
कार्रवाई
BCCI ने इन पर भी कार्रवाई
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मिली 3-1 की हार के बाद BCCI ने प्रमुख सहयोगी स्टाफ सदस्यों को बर्खास्त कर दिया था।
इंडिया टुडे के अनुसार, हटाए गए कर्मचारियों में सहायक कोच नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई शामिल हैं।
नए सहयोगी स्टाफ के 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है।