बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच की तलाश कर रहा है अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को अपने नेशनल पुरुष टीम के लिए बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच की तलाश है। बोर्ड को उम्मीद है कि अगले महीने शुरु होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले तक उनकी खोज पूरी हो जाएगी।
हाल ही में बांग्लादेश ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट को अपने गेंदबाजी कोच के रूप में साइन किया है। लांस क्लूजनर लंबे समय से टीम के हेडकोच बने हुए हैं।
बयान
खोज रहे हैं बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच- ACB CEO
ACB के CEO हामिद शिनवारी ने क्रिकबज से कहा, "हमारे पास हेडकोच और गेंदबाजी कोच हैं। इसके अलावा हम राष्ट्रीय टीम के लिए बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच भी खोज रहे हैं और हमें उम्मीद है कि टी-20 विश्व कप से पहले तक हम इसमें सफल होंगे।"
पिछले महीने की शुरुआत में ही अफगानिस्तान ने टैट को साइन किया था। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली अफगानिस्तान की सीरीज स्थगित होने के कारण टैट अभी राष्ट्रीय टीम से नहीं जुड़ेंगे।
पुडुचेरी
पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन के साथ भी टैट ने किया है करार
हाल ही में पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन ने घोषणा की थी कि उन्होंने टैट को गेंदबाजी सलाहकार के रूप में साइन किया है। एसोसिएशन ने बताया था कि जब भी टैट राष्ट्रीय टीम की ड्यूटी से फुर्सत में होंगे तब वह भारत आएंगे।
यह भी साफ किया गया था कि पुडुचेरी क्रिकेट के लिए उनका अफगानिस्तान टीम के साथ काम प्रभावित नहीं होगा। टैट ने भी एसोसिएशन की बात पर हामी भरी है।
प्रतिक्रिया
टैट के मामले पर क्या बोले शिनवारी?
टैट के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिनवारी ने कहा कि वह हमारे बोर्ड के साथ अनुबंध में हैं।
उन्होंने आगे कहा, "शॉन हमारे राष्ट्रीय गेंदबाजी कोच हैं। मैंने रिपोर्ट्स पढ़ी हैं, लेकिन मैं पुडुचेरी के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में अधिक नहीं जानता हूं। उन्होंने ACB के साथ करार किया है और उन्हें टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करना ही होगा।"
कोच
पाकिस्तान सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने नियुक्त किया था बल्लेबाजी कोच
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर अविश्का गुनावर्धने को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था। उस समय कहा गया था कि सीरीज के बाद उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाया जा सकता है।
हालांकि, यह सीरीज 2022 तक के लिए स्थगित कर दी गई है और अब अफगानिस्तान टी-20 विश्व कप से पहले नए बल्लेबाजी कोच की तलाश में लग गई है।