श्रीलंका बनाम इंग्लैंड: रूट ने लगाया टेस्ट में चौथा दोहरा शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान अपना चौथा दोहरा शतक लगाया है।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक रूट 168 रन बनाकर नाबाद थे और तीसरे दिन के पहले सेशन में उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया है।
रूट ने 291 गेंदों में अपना चौथा दोहरा टेस्ट शतक पूरा किया है।
आइए एक नजर डालते हैं उनकी पारी पर।
8,000 टेस्ट रन
8,000 टेस्ट रन बनाने वाले सातवें इंग्लिश बल्लेबाज बने रूट
अपनी इस पारी के दौरान रूट ने टेस्ट में अपने 8,000 रन भी पूरे किए हैं।
वह 8,000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले केवल सातवें इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं।
चौथे दोहरे शतक के साथ ही रूट इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।
रूट ने मैच के दूसरे दिन अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा किया था।
साझेदारी
पहली पारी में रूट ने की दो शतकीय साझेदारियां
रूट की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 250 से अधिक रनों की बढ़त हासिल करके अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।
इंग्लिश कप्तान अपनी टीम की पहली पारी में दो शतकीय साझेदारी कर चुके हैं।
उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जॉनी बेयरेस्टो (47) के साथ 114 और चौथे विकेट के लिए डेनिएल लॉरेंस (73) के साथ 173 रनों की साझेदारी की थी।
रूट ने जोस बटलर (30) के साथ भी 68 रन जोड़े।
रिकॉर्ड्स
दूसरे दिन रूट ने बनाए थे ये रिकॉर्ड्स
रूट ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया है। वह श्रीलंका के खिलाफ 650 या उससे अधिक रन बनाने वाले सातवें इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 15 पारियों के बाद रूट ने कोई शतक लगाया है।
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 226 रनों की पारी के दौरान लगाया था।
घर से बाहर यह रूट का सातवां टेस्ट शतक है।
लेखा-जोखा
तीसरे दिन काफी मजबूत स्थिति में है इंग्लैंड
खबर लिखे जाने तक रूट 222 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और इंग्लैंड आठ विकेट के नुकसान पर 402 रन बना चुकी है।
पहली पारी में श्रीलंका को केवल 135 रनों पर समेटने वाली इंग्लैंड के पास पहली पारी में 267 रनों की बढ़त हो चुकी है।
मैच तीसरे दिन के पहले सेशन में पहुंच चुका है और फिलहाल इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।