DC बनाम KKR, क्वालीफायर-2: दिल्ली को हराकर कोलकाता ने किया फाइनल में प्रवेश, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
शारजाह में खेले गए मैच में DC ने पहले खेलते हुए पांच विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में KKR से वेंकटेश अय्यर (55) ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।
फाइनल में अब KKR का सामना 15 अक्टूबर को CSK से होगा।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला
दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में DC के बल्लेबाजों ने निराश किया। शिखर धवन ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 36 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR से वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने 96 रनों की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, KKR का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और आखिरी ओवर में KKR ने सात विकेट खोकर मैच जीत लिया।
बल्लेबाजी
अय्यर और गिल ने खेली शानदार पारी
वेंकटेश अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अपने IPL करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने 41 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली।
वहीं शुभमन गिल अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 46 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए।
अय्यर और गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े।
वरुण चक्रवर्ती
इस सीजन में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने चक्रवर्ती
इस सीजन में अब तक KKR की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने आज भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों में 26 रन देकर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के विकेट लिए।
उनके इस सीजन में अब तक 16 मैचों में 22.77 की औसत और 6.40 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं।
IPL 2021 में वरुण संयुक्त रूप से राशिद खान और युजवेंद्र चहल के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने हैं।
जानकारी
मोर्गन ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
खराब फॉर्म में चल रहे KKR के कप्तान इयोन मोर्गन आज चौथी बार बिना खाता खोले आउट हो गए। वह एक सीजन में चार बार शून्य पर आउट होने पहले कप्तान बने हैं।
धवन
धवन ने खेली धीमी पारी, पूरे किए 200 टी-20 छक्के
शिखर धवन ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की लेकिन तेजी से रन बटोरने में नाकामयाब रहे।
उन्होंने 39 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से सिर्फ 36 रन बनाए। वह पारी के 12वें ओवर में 71 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
धवन ने स्टोइनिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े।
धवन ने अपने टी-20 क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे किए हैं।
जानकारी
कोलकाता ने तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया
KKR ने सिर्फ तीसरी बार IPL के फाइनल में प्रवेश किया है। बता दें अब तक दो बार फाइनल खेलने वाली KKR ने दोनों बार खिताब जीता है। KKR ने 2012 में CSK और 2014 में PBKS को हराकर खिताब जीता था।