IPL 2021: बचे हुए सीजन के लिए KKR ने टिम साउथी को किया साइन
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को साइन किया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के सीजन से हट जाने के बाद से KKR विकल्प तलाश रही थी। लगातार छह सीजन IPL खेलने के बाद साउथी पिछले सीजन की नीलामी में ही नहीं बिके थे और इस सीजन के लिए भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था।
उम्मीद है कि UAE में प्रभावशाली साबित होंगे साउथी- KKR ऑफिशियल
KKR के एक ऑफिशियल ने क्रिकबज को बताया, "टिम एक मजबूत खिलाड़ी रहे हैं और वह न्यूजीलैंड टीम के अगुआ हैं। UAE की परिस्थितियों में हमें उम्मीद है कि वह काफी प्रभावी रहेंगे।" साउथी को कितनी राशि में साइन किया गया है कि इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है। आपको बता दें कि कमिंस के लिए KKR ने 15.5 करोड़ रुपये की राशि चुकाई थी।
अब तक चार फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं साउथी
साउथी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2018 और 2019 में अपने आखिरी दो IPL सीजन RCB के लिए ही खेले थे। अब तक खेले 40 IPL मैचों में उन्होंने 46.17 की खराब औसत के साथ 28 विकेट लिए हैं। 24 रन देकर तीन विकेट लेना उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
RCB के लिए काफी महंगे रहे थे साउथी
RCB के लिए खेले दो सीजन में साउथी काफी महंगे रहे थे। खास तौर से 2019 सीजन में उन्होंने खूब रन लुटाए थे। 2019 सीजन में खेले तीन मैचों में साउथी ने 13.11 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे और उन्हें केवल एक ही विकेट मिला था। इससे पहले 2018 सीजन में उन्होंने आठ मैचों में केवल पांच विकेट हासिल किए थे और नौ की इकॉनमी से रन खर्च किए थे।
2021 के बचे सीजन के लिए KKR की टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), शिवम मावी, संदीप वारियर, कुलदीप यादव, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वैभव अरोरा, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, टिम साइफर्ट, करुण नायर, शेल्डन जैक्सन, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, टिम साउथी, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, नितीश राणा, पवन नेगी, कमलेश नागरकोटी, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और राहुल त्रिपाठी।