IPL 2021: अभी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से नहीं मिली है हसरंगा और चमीरा को अनुमति
क्या है खबर?
श्रीलंकाई खिलाड़ियों वनिंदु हसरंगा और दुश्मांता चमीरा को बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे सीजन के लिए अपने रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के तौर पर साइन करने की घोषणा की थी।
हालांकि, अब श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के सेक्रेटरी मोहन डिसिल्वा ने इस साइनिंग पर सवाल खड़े किए हैं और बताया है कि बोर्ड को इस साइनिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
बयान
हमें खिलाड़ियों के चुने जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं- डिसिल्वा
क्रिकबज से बात करते हुए डिसिल्वा ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और महीने के अंत तक वे लॉकडाउन में हैं।
उन्होंने आगे कहा, "हमने अभी तक निर्णय नहीं लिया है क्योंकि उन्हें NOC के लिए आवेदन करना होगा। हमें इन खिलाड़ियों के चुने जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इन खिलाड़ियों ने भी हमसे अनुमति नहीं मांगी है।"
RCB
RCB ने जारी किया था खिलाड़ियों को साइन करने का बयान
RCB ने बयान जारी करके बताया था कि हसरंगा को ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैंपा की जगह साइन किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के ही ऑलराउंडर डेनिएल सैम्स ने भी खुद को लीग से दूर किया है और चमीरा टीम में उनकी जगह लेंगे।
हसरंगा और चमीरा ने इस सीजन की नीलामी में अपना नाम दिया था, लेकिन 50 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा था।
कॉन्ट्रैक्ट
हसरंगा और चमीरा ने साइन किया है नेशनल कॉन्ट्रैक्ट
लंबे विवाद के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और उन्हें पांच महीने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। हसरंगा और चमीरा भी कॉन्ट्रैक्ट दिए गए खिलाड़ियों में शामिल हैं। कुल 18 खिलाड़ियों को इस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है।
नए ग्रेडिंग सिस्टम से नाखुश खिलाड़ियों ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था और बिना कॉन्ट्रैक्ट के ही इंग्लैंड तथा भारत के खिलाफ सीरीज खेली थी।
कार्यक्रम
19 सितंबर से शुरु होगा IPL का बचा हुआ सीजन
19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बड़े मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बचा हुआ सीजन दोबारा शुरु होगा। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।
दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को खेला जाएगा और लीग का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए सीजन में सात डबल हेडर्स खेले जाएंगे।