Page Loader
IPL 2021: बचे सीजन से हटे जोस बटलर, राजस्थान ने ग्लेन फिलिप्स को किया साइन
बचे हुए सीजन में नहीं खेलेंगे बटलर

IPL 2021: बचे सीजन से हटे जोस बटलर, राजस्थान ने ग्लेन फिलिप्स को किया साइन

लेखन Neeraj Pandey
Aug 22, 2021
12:20 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा सीजन शुरु होने से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जोस बटलर ने लीग के बचे मैचों से हटने का निर्णय लिया है। RR ने बटलर के जाने के बाद न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को बचे सीजन के लिए साइन कर लिया है। फिलिप्स टीम के लिए पहले रिप्लेसमेंट खिलाड़ी हैं।

कारण

इस कारण लीग से हटे हैं बटलर

फिलहाल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे बटलर ने दूसरी बार पिता बनने के लिए IPL छोड़ा है। उनकी पत्नी दोबारा बच्चे के जन्म देने वाली हैं और इसी कारण बटलर उनके साथ रहना चाहते हैं। बटलर ने यह भी संकेत दिए हैं कि वह भारत के खिलाफ सीरीज के अंतिम मुकाबले और साल के अंत में शुरु होने वाली एशेज सीरीज को भी छोड़ सकते हैं।

ग्लेन फिलिप्स

पहली बार IPL का हिस्सा बनेंगे फिलिप्स

फिलिप्स पहली बार IPL का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने इस सीजन की नीलामी के लिए अपना नाम दिया था, लेकिन 50 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा था। हाल ही में समाप्त हुए द हंड्रेड के पहले सीजन में फिलिप्स 200 या उससे अधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में से एक थे। न्यूजीलैंड के लिए भी वह टी-20 स्पेशलिस्ट के तौर पर खेलते हैं।

करियर

टी-20 क्रिकेट में चार शतक लगा चुके हैं फिलिप्स

24 साल के फिलिप्स अपने करियर में 134 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें 25 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय समेत कुल चार टी-20 शतक लगाए हैं। फिलिप्स ने टी-20 क्रिकेट में 33.13 की औसत और 143.28 की स्ट्राइक-रेट के साथ 3,744 रन बनाए हैं। फिलिप्स अधिकतर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और टीम की जरूरत के हिसाब से वह मध्यक्रम में भी खेल सकते हैं।

अन्य खिलाड़ी

ये खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे RR के लिए बचा सीजन

RR को इस सीजन काफी नुकसान उठाना पड़ा है। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अंगुली की चोट के कारण एक मैच खेलकर ही लीग से बाहर हो गए थे। लीग स्थगित होने के बाद उनकी वापसी की उम्मीद थी, लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। जोफ्रा आर्चर दो सर्जरी कराने के बाद अब तीसरी सर्जरी कराने वाले हैं और वह पूरे सीजन से ही बाहर हो चुके हैं।