चार साल बाद अश्विन की टी-20 में वापसी कैसे हुई? चीफ सिलेक्टर ने बताया कारण
बीती रात टी-20 विश्व कप के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी बेहद चौंकाने वाली खबर रही। अश्विन ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला चार साल पहले खेला था। बीते चार साल से अश्विन ने भारत के लिए कोई लिमिटेड ओवर्स मुकाबला नहीं खेला है। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अब बताया है कि आखिर क्यों अश्विन को टीम में जगह मिली है।
IPL में लगातार अच्छे प्रदर्शन ने दिलाई अश्विन को टीम में जगह- शर्मा
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शर्मा ने कहा कि अश्विन लगातार IPL खेल रहे हैं और उसमें उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने आगे कहा, "विश्व कप में आपको एक ऑफ स्पिनर की जरूरत होती है और सबको पता है कि UAE की पिच धीमी रहने वाली है। वाशिंग्टन सुंदर चोटिल हैं और अश्विन टीम का बड़ा हथियार हो सकते हैं। IPL में अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें टीम में जगह दिलाई है।"
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं अश्विन
अश्विन ने टी-20 विश्व कप में 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.70 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। इस बीच वह किफायती (इकॉनमी रेट- 6.18) भी रहे हैं। अश्विन टी-20 विश्व में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 46 मैचों में 52 विकेट लेने वाले अश्विन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.97 की रही है।
अश्विन ने IPL में किया है लगातार अच्छा प्रदर्शन
UAE में खेले गए पिछले IPL में अश्विन ने 15 मैचों में 13 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.66 की रही थी। 2019 सीजन में भी अश्विन ने 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। अश्विन ने अब तक IPL में 159 मैच खेले हैं, जिसमें 27.68 की औसत और 6.90 की इकॉनमी रेट से 139 विकेट ले लिए हैं। वह लीग में छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अय्यर को लेकर क्या बोले शर्मा?
मार्च में चोटिल होने के बाद से लगातार मैदान से दूर रहने के कारण अय्यर को मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है। शर्मा ने कहा, "जब कोई खिलाड़ी इतने लंबे समय तक मैदान से दूर रहता है तो चयनकर्ताओं की भी अपनी सीमा है और इसी कारण उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। IPL में उन्हें मौका मिलेगा और उसी दौरान उनकी फिटनेस परखी जा सकेगी।"