IPL 2021: RCB ने बचे सीजन के लिए 24 वर्षीय इंग्लिश तेज गेंदबाज को किया साइन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मैचों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के कोटे को पूरा कर लिया है। बीते बुधवार को उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को साइन करके अपनी लिस्ट पूरी की है। इससे पहले RCB ने एक साथ तीन विदेशी खिलाड़ियों को साइन किया था। अब बचे सीजन के लिए RCB के पास पूरे आठ विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं।
द हंड्रेड और टी-20 ब्लास्ट में शानदार रहा गार्टन का प्रदर्शन
24 साल के गार्टन ने हाल ही में द हंड्रेड के पहले सीजन में हिस्सा लिया था और नौ मैचों में 10 विकेट चटकाए थे। इस साल टी-20 ब्लास्ट में उन्होंने छह मैचों में 16.66 की औसत और 7.50 की इकॉनमी के साथ नौ विकेट चटकाए हैं। अपने करियर में गार्टन अब तक 38 टी-20 मैचों में 44 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकॉनमी 8.26 की रही है।
इन खिलाड़ियों ने सीजन से हटने का लिया है फैसला
सीजन के बचे हुए मैचों के लिए कई विदेशी खिलाड़ियों ने आने से इंकार कर दिया और इसी कारण RCB को विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में काफी बदलाव करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के फिन ऐलन और स्कॉट कुग्लाइन राष्ट्रीय टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेनिएल सैम्स, केन रिचर्डसन और एडम जैंपा की तिकड़ी ने खुद को बचे हुए सीजन से हटाने का फैसला किया था।
गार्टन के अलावा इन तीन खिलाड़ियों को RCB ने किया है साइन
हाल ही में RCB ने श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा, दुश्मांता चमीरा और सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड को साइन किया था। इन तीनों को ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी के विकल्प के रूप में लाया गया है। हसरंगा और चमीरा ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। डेविड IPL कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सिंगापुर के पहले क्रिकेटर बने हैं। डेविड कई टी-20 लीग्स में आक्रामक बल्लेबाजी का नमूना पेश कर चुके हैं।
हेसन होंगे बचे सीजन के लिए टीम के कोच
टीम के हेडकोच साइमन कैटिच ने निजी कारणों से अपने पद को छोड़ दिया है और अब टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन बचे सीजन के लिए कोच होंगे। हेसन ने कहा था, "मैं काफी भाग्यशाली हूं और हमारा कोचिंग ग्रुप काफी अनुभवी है। आपको पता है कि मेरा काम लोगों के साथ काम करने का होगा। अब खेलने और ट्रेनिंग के दिन मेरे काम में थोड़ा बदलाव आने वाला है।"