
IPL 2024: श्रेयष अय्यर का राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 70वें मैच में रविवार (19 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा।
यह मैच RR के दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान करना चाहेंगे, वहीं RR की कोशिश उन्हें जल्द पवेलियन भेजने पर होगी।
आइए श्रेयस के IPL में RR के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
RR के खिलाफ शानदार रहा है श्रेयस का प्रदर्शन
श्रेयस का वैसे तो IPL की लगभग सभी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है और RR के खिलाफ भी उनकी बल्लेबाजी सराहनीय रही है।
उन्होंने RR के खिलाफ अब तक खेले 12 मैचों में 33.57 की औसत और 133.58 की स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 85 रन का रहा है। वह इस टीम के खिलाफ फील्डिंग के दौरान भी 3 कैच लपक चुके हैं।
आंकड़े
RR के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ श्रेयस की बल्लेबाजी?
श्रेयस का RR के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से 6 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह 1 बार आउट हुए हैं।
श्रेयस ने उनके खिलाफ 46 गेंदों में 50 रन बनाए हैं।
युजवेंद्र चहल के खिलाफ उन्होंने 11 पारी में 69 गेंदों में 94 रन बनाए हैं और 2 बार आउट हुए हैं।
रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ उन्होंने 6 पारियों में 63 गेंदों में 80 रन बनाए हैं, लेकिन अश्विन उन्हें एक बार आउट नहीं कर पाए हैं।
करियर
कैसा रहा है श्रेयस का IPL करियर?
श्रेयस ने साल 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 113 मैच में 31.58 की औसत और 126.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,063 रन बना चुके हैं।
इसमें शतक तो कोई नहीं है, लेकिन वह 20 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन का रहा है।
वह इस लीग में 265 चौके और 107 छक्के भी जड़ चुके हैं। फील्डिंग में उन्होंने 48 कैच लपके हैं।