Page Loader
IPL 2024, क्वालीफायर-1: श्रेयस अय्यर ने जड़ा इस संस्करण का दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
श्रेयस अय्यर ने खेली मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024, क्वालीफायर-1: श्रेयस अय्यर ने जड़ा इस संस्करण का दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े

May 21, 2024
11:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के क्वालीफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (58*) जड़ा। यह उनके IPL करियर का 21वां और इस संस्करण में दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 23 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत ही KKR ने मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही श्रेयस की पारी और साझेदारी?

160 रन का लक्ष्य लेकर उतरी KKR को 67 रन के कुल स्कोर पर सुनील नरेन (21) के रूप में दूसरा झटका लग गया था। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे श्रेयस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने वेंकटेश अय्यर (51*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। श्रेयस पारी में 24 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

करियर

कैसा रहा है श्रेयस का IPL करियर?

श्रेयस ने साल 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 114 मैच में करीब 32 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,063 रन बना चुके हैं। इसमें शतक तो कोई नहीं है, लेकिन वह 21 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन का रहा है। वह इस लीग में 270 चौके और 113 छक्के भी जड़ चुके हैं। फील्डिंग में उन्होंने 49 कैच भी लपके हैं।