LOADING...
IPL 2025: LSG ने SRH को दी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 
LSG को मैच में शानदार जीत मिली (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: LSG ने SRH को दी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स 

Mar 28, 2025
05:14 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हेदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया। यह इस संस्करण में उनकी पहली जीत है। इससे पहले उसे दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हार मिली थी। हैदराबाद में खेले गए मैच में कई शानदार मोमेंट्स देखने को मिले, आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।

विकेट

प्रिंस यादव ने अपना पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में लिया

SRH के सलामी बल्लेबाज हेड सिर्फ 27 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसा लगा कि वह एक बड़ी और धमाकेदार पारी खेलेंगे। ऐसे में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने 8वां ओवर तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को दिया। ओवर की तीसरे गेंद पर इस युवा खिलाड़ी ने हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। यह उनके IPL करियर का पहला विकेट रहा। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन खर्च किए। उनकी इकॉनमी रेट 7.20 की रही।

ट्विटर पोस्ट

ऐसे किया प्रिंस ने हेड को बोल्ड 

छक्के

पूरन ने जड़े 6 शानदार छक्के 

LSG के लिए निकोलस पूरन ने कमाल की बल्लेबाजी की और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए। वह 26 गेंदों में 70 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। उनकी स्ट्राइक रेट 269.23 की रही। मिचेल मार्श के साथ उन्होंने 43 गेंदों में 116 रन की साझेदारी निभाई। उनके हर छक्कों पर पूरा स्टेडियम गूंज उठा।

ट्विटर पोस्ट

पूरन के छक्कों का वीडियो 

जानकारी

हर्षल पटेल ने लपका शानदार कैच 

एडम जैम्पा की गेंद पर हर्षल पटेल ने आयूष बदोनी का एक शानदार कैच लपका। बदोनी गुड लेंथ की गेंद को लेग साइड में बड़ा शॉट खेलने गए थे। गेंद हवा में खड़ी हो गई। डीप मिडविकेट से हर्षल ने दौड़ लगाकर कैच लपका।

ट्विटर पोस्ट

देखें हर्षल के शानदार कैच का वीडियो 

ट्विटर पोस्ट

LSG की जीत का वीडियो