
IPL 2025: LSG ने रोमांचक मुकाबले में KKR को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।
ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए मैच में LSG ने पहले खेलते हुए 238/3 का स्कोर बनाया था।
जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की टीम 234/7 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
LSG से एडेन मार्करम (47) और मिचेल मार्श (81) की सलामी जोड़ी ने 99 रन की साझेदारी की।
अच्छी शुरुआत मिलने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में क्विंटन डिकॉक (15) के जल्दी आउट होने के बाद KKR से सुनील नरेन (30), वेंकटेश अय्यर (45) और अजिंक्य रहाणे (61) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
मार्श
मार्श ने इस सीजन में अपना चौथा अर्धशतक लगाया
मार्श ने इस सीजन में अपना चौथा अर्धशतक लगाया।
सलामी बल्लेबाज मार्श अपनी पारी में 48 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
IPL 2025 में मार्श का प्रदर्शन शानदार रहा है।
वह 5 मैचों में 53 की औसत और 180.27 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बना चुके हैं।
उनके पिछले 5 स्कोर क्रमश: 72, 52, 0, 60, 81 रहे हैं।
पूरन
पूरन ने अपने IPL करियर का 12वां अर्धशतक लगाया
पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG को 99 रन के कुल स्कोर पर मार्करम (47) के रूप में पहला झटका लगा था।
इसके बाद बल्लेबाजी पर आए पूरन ने मार्श (81) के साथ तेजी से रन बटोरे और दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई।
उन्होंने अब्दुल समद (6) के साथ भी 51 रनों की साझेदारी निभाई।
पूरन अपनी पारी में 36 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद रहे।
आंकड़े
पूरन ने IPL में अपने 2,000 रन पूरे किए
पूरन ने इस पारी के दौरान खास उपलब्धि हासिल की है। अपनी पारी का 30वां रन बनाते ही उनके IPL करियर में 2,000 रन भी पूरे हो गए।
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 52वें बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने सर्वाधिक रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी डुमिनी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने इस लीग में 83 मैचों में 2,029 रन बनाए थे।
IPL में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड विराट कोहली (8,168) के नाम दर्ज है।
जानकारी
KKR ने पावरप्ले में बनाए 90 रन
KKR ने शुरुआती 6 ओवर के बाद 90/1 का स्कोर बनाया था। यह पावरप्ले ओवर्स में KKR का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। बता दें कि KKR का शुरुआती 6 ओवर्स में सबसे बड़ा स्कोर 105/0 (बनाम RCB, बेंगलुरु, 2017) रहा है।
रहाणे
रहाणे ने खेली उम्दा पारी
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रहाणे ने 35 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। यह उनके IPL करियर का 33वां अर्धशतक लगाया। यह उनके बेमिसाल टी-20 करियर का 50वां अर्धशतक रहा।
उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान आवेश खान को आड़े हाथों लिया।
KKR के कप्तान ने आवेश के एक ओवर में 2 बड़े छक्के लगाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे आवेश का विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया।
जानकारी
रहाणे ने अपने 7,000 टी-20 रन पूरे किए
रहाणे ने अपने टी-20 करियर में 7,000 रन पूरे किए। उनके अब टी-20 करियर में 276 मैचों की 259 पारियों में 7,036 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 105* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं।