
IPL 2025: PBKS ने GT को हराकर किया विजयी आगाज, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रन से हराकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 243/5 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में GT की टीम ने साई सुदर्शन (74) और जोस बटलर (54) की पारी के बाद भी 232/5 रन बना पाई।
मैच में कई शानदार मोमेंट्स भी देखने को मिले। आइए उन सभी पर एक नजर डाल लेते हैं।
बल्लेबाजी
श्रेयस अय्यर ने की तूफानी बल्लेबाजी
मैच में PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी की। 28 रन पर पहला विकेट जाने के बाद आए अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की फॉर्म को बरकरार रखते हुए 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 42 गेंदों पर 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने 14वां ओवर लेकर आए GT के प्रमुख स्पिनर राशिद खान की आखिरी 2 गेंदों पर लगातार छक्के जड़कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें अय्यर के छक्कों का वीडियो
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Enjoy glimpses of a Shreyas Iyer Special in Ahmedabad as he remained unbeaten on 97*(42) 👏
Updates ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/6Iez7wJ2r6
गेंदबाजी
साई किशोर ने चटकाए लगातार 2 विकेट
GT के स्पिनर साई किशोर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 30 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहले तो अजमतुल्लाह उमरजई (16) को अरशद खान के हाथों कैच कराया और तीसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (20) को भी अपना शिकार बनाया। इससे PBKS की टीक 250 का स्कोर पार नहीं कर पाई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें साई किशोर के विकेट
Twin Strikes, ft. Sai Kishore ☝️☝️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
The #GT spinner thrills the home crowd with back-to-back wickets 👏
Updates ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @gujarat_titans pic.twitter.com/fEdBTy3McZ
पिटाई
बल्लेबाजी में असफलता के बाद गेंदबाजी में हुई मैक्सवेल की पिटाई
बल्लेबाजी में गोल्डन डक का शिकार होने के बाद मैक्सवेल गेंद से भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 2 ओवर में ही 26 रन लुटा दिए।
उनके दूसरे ओवर में सुदर्शन और बटलर ने कुल 17 रन बटोरे। इस ओवर चौथी गेंद पर सुदर्शन और आखिरी गेंद पर बटलर ने शानदार छक्के जड़े।
इसके बाद कप्तान अय्यर ने मैक्सवेल को गेंदबाजी से ही हटा दिया। इन छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मैक्सवेल की गेंदों पर पड़े छक्के
Hammered x 2️⃣
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Sai Sudharsan & Jos Buttler in full flow as #GT race towards a mammoth chase 🔥
Updates ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @gujarat_titans pic.twitter.com/bQPSq8XOiN