LOADING...
IPL 2025: RCB ने रोचक मुकाबले में DC को हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्रुणाल और कोहली ने खेली शानदार पारियां (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB ने रोचक मुकाबले में DC को हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 27, 2025
11:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराते हुए 7वीं जीत दर्ज की। अरुण जेटली स्टेडियम में DC ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 162/8 का स्कोर बनाया। जवाब में RCB ने विराट कोहली (51) और क्रुणाल पांड्या (73*) की पारियों की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

हेजलवुड 

हेजलवुड ने किया अक्षर की पारी का अंत 

DC ने जब 73 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब अक्षर पटेल क्रीज पर आए। उन्होंने रन गति बढ़ाने का प्रयास किए और इसी क्रम में क्रुणाल पांड्या के ओवर में बड़ा छक्का लगाया। हालांकि, वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस छोटी सी पारी का अंत जोश हेजलवुड ने किया। इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अक्षर को बोल्ड किया।

ट्विटर पोस्ट

हेजलवुड ने अक्षर को किया बोल्ड

Advertisement

रन आउट 

करुण नायर ने किया पाटीदार को रन आउट

DC के करुण नायर बल्लेबाजी में भले ही उपयोगिता सिद्ध नहीं कर सके हों, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में कमाल किया। उन्होंने मैदान पर चपलता दिखाते हुए विपक्षी कप्तान रजत पाटीदार को रन आउट किया। पाटीदार 6 गेंदों पर 6 रन ही बना सके। वहीं नायर ने जैकब बेथल का शानदार कैच भी पकड़ा था। अपना IPL डेब्यू करने वाले बेथल 6 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

देखिए रन आउट का वीडियो 

साझेदारी 

स्टब्स और विप्रज ने खेले आकर्षक शॉट

DC ने जब 16.5 ओवर में 120 के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया, तब विप्रज निगम क्रीज पर आए। उन्होंने और ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी ओवरों के दौरान तेजी से रन बटोरे। इस जोड़ी ने 7वें विकेट के लिए 15 गेंदों पर 38 रन की उपयोगी पारी खेली। स्टब्स 18 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विप्रज ने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

कोहली 

कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी

दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने शुरुआती झटकों के बाद एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की।उन्होंने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा सीजन में उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। टिककर बल्लेबाजी कर रहे कोहली 47 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने क्रुणाल के साथ मिलकर 84 गेंदों पर 119 रन की साझेदारी निभाई।

ट्विटर पोस्ट

देखिए कोहली का बेहतरीन शॉट

Advertisement