Page Loader
IPL 2025: DC बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
दिल्ली कैपिटल्स कमाल के फॉर्म में चल रही है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: DC बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 12, 2025
06:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 13 अप्रैल को होगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। MI को अब तक खेले 5 मुकाबलों में से केवल 1 में जीत मिली है और 4 में हार झेली है। DC ने 4 मैच खेले हैं और उसे अपने सभी मुकाबलों में जीत मिली है। आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

DC के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी 

DC और MI के बीच 35 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 19 में MI को जीत मिली है, जबकि 16 मैच DC ने अपने नाम किए हैं। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। पहला मैच DC ने 10 रन से जीता था और दूसरे मुकाबले में MI को 29 रन से जीत मिली थी। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया, जिसे MI ने 6 विकेट से जीता था।

टीम

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है DC 

पहले 4 मैच में मिली जीत के बाद DC का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में वह अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। केएल राहुल ने पिछले मैच में 93 रन की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: जेक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा।

टीम

इस टीम के साथ नजर आ सकती है MI 

MI को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 12 रन से हार मिली थी। रोहित शर्मा एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। ऐसे में उन्हें अगर DC के खिलाफ मौका मिलता है तो वह अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। सूर्यकुमार यादव से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर 

DC: मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा और त्रिपुराना विजय। MI: विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज और मुजीब उर रहमान

नजरें

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

स्टब्स ने पिछले 10 मुकाबलों में 186.16 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। पोरेल के बल्ले से पिछले 10 मैच में 157.14 की स्ट्राइक रेट से 253 रन निकले हैं। सूर्यकुमार ने पिछले 10 मैच में 156.84 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। कुलदीप ने पिछले 10 मैच में 14 विकेट झटके हैं। मुकेश के नाम पिछले 9 मैच में 11 विकेट है। हार्दिक ने पिछले 9 मैच में 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: केएल राहुल (उपकप्तान) और रयान रिकेल्टन। बल्लेबाज: अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या (कप्तान)। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव। DC और MI के बीच होने वाला यह मैच 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।