LOADING...
IPL 2025: विराट कोहली ने मौजूदा सीजन में लगाया 5वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
कोहली ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: विराट कोहली ने मौजूदा सीजन में लगाया 5वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Apr 24, 2025
09:18 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में 70 रन की पारी खेली। यह उनके IPL करियर का कुल 60वां और मौजूदा सीजन में 5वां अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी भी निभाई। उनकी बदौलत RCB ने पहले खेलते हुए 205/5 का स्कोर बनाया है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

शानदार रही कोहली की पारी

कोहली ने पारी का तीसरा ओवर करने आए जोफ्रा आर्चर के खिलाफ लगातार 2 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। RCB से पारी की शुरुआत करने आए इस दिग्गज बल्लेबाज ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पडिक्कल के साथ मिलकर 51 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली 42 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।

स्टेडियम 

चिन्नास्वामी में कोहली ने पूरे किए अपने 3,500 रन 

कोहली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने इस घरेलू मैदान पर लगभग 108 मैच की 105 पारियों में 40 की औसत के साथ 3,556 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 113 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बेंगलुरु में 2,000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है।

करियर 

बेमिसाल रहा है कोहली का IPL करियर 

RCB के दिग्गज कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस लीग में निरंतर रन बनाते हैं। वह अब तक 261 मैचों की 253 पारियों में 39.41 की औसत और 132.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,396 रन बना चुके हैं। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 7,000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। उन्होंने 113* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ सर्वाधिक 8 शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं।