
IPL 2025: CSK बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 25 अप्रैल को होगा।
पैट कमिंस की कप्तानी में SRH ने अब तक 2 मैच जीते हैं और 6 में शिकस्त झेली है। वहीं, CSK ने भी 2 ही मैचों में जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना किया है।
आइए मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश और अन्य प्रमुख जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
SRH के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी
SRH और CSK के बीच IPL में अब तक 21 मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 मुकाबलों में CSK को जीत मिली है, जबकि केवल मैच SRH ने 6 अपने नाम किए हैं।
इस सीजन में यह दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होने जा रही है।
IPL 2024 में SRH और CSK के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किए थे।
SRH
ऐसी हो सकती है SRH की टीम
SRH को अपने पिछले मैच में MI के खिलाफ हार मिली थी। मौजूदा सीजन में SRH की टीम इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर पाई है और यही उनकी असफलता का मुख्य कारण रहा है। खराब फॉर्म में चल रहे ईशान किशन बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी और ईशान मलिंगा।
CSK
इस संयोजन के साथ उतर सकती है CSK
CSK को अपने आखिरी मैच में MI के खिलाफ हार मिली है।
पिछले मैच में अपना IPL डेब्यू करने वाले आयुष म्हात्रे ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वह एक बार फिर प्रभावित करना चाहेंगे।
CSK की टीम शेख रशीद और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुवाती चाहेगी।
संभावित एकादश: शेख रशीद, रचिन रविंद्र, आयुष म्हात्रे, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
SRH: मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी और वियान मुल्डर। CSK: अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा और डेवाल्ड ब्रेविस।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
क्लासेन ने अपने पिछले मैच में 71 रन बनाए थे। वह मौजूदा सीजन में अब तक 8 पारियों में 40.14 की औसत के साथ 281 रन बना चुके हैं।
नूर अहमद 8 मैचों में 17.25 की औसत के साथ 12 विकेट चटका चुके हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अच्छी लय में नजर आए हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 24.27 की औसत के साथ 11 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान) और ईशान किशन।
बल्लेबाज: शिवम दुबे, नितीश रेड्डी, और ट्रेविस हेड।
ऑलराउंडर्स: अभिषेक शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा और आयुष म्हात्रे।
गेंदबाज: पैट कमिंस, खलील अहमद और नूर अहमद।
CSK और SRH के बीच होने वाला यह मैच 25 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।