LOADING...
भारत में अब नहीं होगा PSL का प्रसारण, फैनकोड ऐप ने बंद की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में नहीं होगा पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण

भारत में अब नहीं होगा PSL का प्रसारण, फैनकोड ऐप ने बंद की लाइव स्ट्रीमिंग

Apr 24, 2025
03:49 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना का असर खेल जगत पर देखने को मिला है। भारत सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई तरह के सख्त कदम उठाए हैं। इस बीच अब भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रसारण पर भी रोक लगाई गई है। फैनकोड ऐप ने गुरुवार से ही PSL की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग बंद करने का फैसला किया है।

असर

लाइव स्ट्रीमिंग बंद होने का क्या होगा असर?

रिपोर्ट के अनुसार, PSL की लाइव स्ट्रीमिंग बंद होने से इस लीग के किसी भी मैच का भारत में प्रसारण नहीं होगा। इससे लीग के मैचों को टीवी पर देखने वाले दर्शकों की संख्या में बड़ी कमी आएगी। इसका PSL के प्रसारण से होने वाली कमाई पर भी असर पड़ेगा। एक तरह से यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ा झटका होगा। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी इससे बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट