
IPL 2025: RCB ने DC को हराते हुए अपनी 7वीं जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराते हुए 7वीं जीत दर्ज की।
DC ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 162/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में RCB ने विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।
इस जीत के साथ ही RCB अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रोचक रहा मुकाबला
DC ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 52 रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल ने मध्यक्रम में 39 गेंदों पर 41 रन बनाए।
संकट की घड़ी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 34 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में RCB ने 26 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद कोहली (51) और क्रुणाल (73*) ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
भुवनेश्वर
IPL में दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार ने 33 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
भुवनेश्वर के अब 185 मैचों में लगभग 27 की औसत के साथ कुल 193 विकेट हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 4 विकेट हॉल भी लिए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में पीयूष चावला को पीछे छोड़ा है।
बता दें कि चावला ने 192 मैचों में 26.60 की औसत के साथ 192 विकेट लिए थे।
अब भुवनेश्वर से आगे सिर्फ युजवेंद्र चहल (214) मौजूद हैं।
हेजलवुड
पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे निकले हेजलवुड
जोश हेजलवुड ने अपने 4 ओवर के कोटे में 9.00 की इकॉनमी रेट के साथ 36 रन देते हुई 2 विकेट लिए।
इसके साथ ही वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
उन्होंने IPL 2025 में अब तक 10 मैचों में 17.27 की औसत और 8.44 की इकॉनमी रेट के साथ 18 विकेट लिए।
इस सूची में गुजरात टाइटंस (GT) के प्रसिद्ध कृष्णा (16) हैं।
क्रुणाल
क्रुणाल पांड्या ने अपना दूसरा अर्धशतक लगाया
RCB ने जब 26 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब क्रुणाल क्रीज पर आए।
उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। हालांकि, क्रीज पर टिकने के बाद उन्होंने रन गति में इजाफा किया।
RCB के इस अनुभवी ऑलराउंडर ने अपने IPL करियर का दूसरा अर्धशतक 38 गेंदों में पूरा किया।
वह 47 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट लिया था।
कोहली
कोहली ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक
दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने शुरुआती झटकों के बाद एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की।उन्होंने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह मौजूदा सीजन में उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा।
टिककर बल्लेबाजी कर रहे कोहली 47 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।
इस बीच उन्होंने क्रुणाल के साथ मिलकर 84 गेंदों पर 119 रन की साझेदारी निभाई।
जानकारी
अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची RCB
इस जीत के बाद RCB के अब 14 अंक हो गए हैं। पाटीदार की कप्तानी वाली टीम अब अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, DC की टीम 1 पायदान खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।