Page Loader
IPL 2025: ट्रेंट बोल्ट ने SRH के खिलाफ लिए 4 विकेट, बने 'प्लेयर ऑफ द डे'
बोल्ट ने चटकाए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: ट्रेंट बोल्ट ने SRH के खिलाफ लिए 4 विकेट, बने 'प्लेयर ऑफ द डे'

Apr 23, 2025
11:23 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही MI ने अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय मैच में खेले गए मैच में MI की जीत के नायक ट्रेंट बोल्ट रहे। उन्होंने नई गेंद से और आखिर में डेथ ओवर्स दोनों में उम्दा गेंदबाजी की। वह हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे' बने।

बोल्ट 

बोल्ट ने चटकाए 4 विकेट 

बोल्ट ने अपने पहले ओवर में ही विपक्षी सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (0) को आउट करते हुए विकेटों का खाता खोला। उन्होंने अपने दूसरे और SRH की पारी के चौथे ओवर में अभिषेक शर्मा (8) का विकेट चटकाया। इसके बाद अपने आखिरी ओवर के दौरान उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अभिनव मनोहर (43) और कप्तान पैट कमिंस (1) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन दिए।

आंकड़े 

ऐसा है बोल्ट का IPL करियर

बोल्ट ने 2015 में अपने IPL करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक लीग में 113 मैचों में 26.85 की औसत और 8.34 की इकॉनमी रेट के साथ 131 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। वह IPL 2024 में 16 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 27.68 की औसत के साथ 16 विकेट चटकाए थे।

लेखा-जोखा 

MI ने आसानी से जीता मुकाबला

SRH ने पहले खेलते हुए 35 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) ने अच्छी पारियां खेलते हुए टीम को 143/8 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में MI से रोहित शर्मा ने अच्छी पारी (70) खेलते हुए टीम को 16वें ओवर में आसान जीत दर्ज कराई। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। यह SRH की छठी हार रही।