Page Loader
IPL 2025: PBKS ने क्वालीफायर-2 को जीतकर फाइनल में किया प्रवेश, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
अय्यर ने खेली नाबाद 87 रन की पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: PBKS ने क्वालीफायर-2 को जीतकर फाइनल में किया प्रवेश, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

Jun 02, 2025
02:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में MI ने पहले खेलते हुए 203/6 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS की टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी (87*) की मदद से 19 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

साझेदारी 

तिलक और सूर्यकुमार ने खेली उम्दा पारियां 

MI के लिए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए तिलक ने 29 गेंदों में 2 चौकों और इतने ही छक्के की मदद से 44 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 169.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 44 ही रन बनाए। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

ट्विटर पोस्ट

देखिए तिलक और सूर्यकुमार के शॉट

नमन 

नमन धीर ने आखिरी ओवरों में दिया उपयोगी योगदान 

नमन धीर ने एक बार फिर आखिरी ओवरों में उपयोगी योगदान दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 18 गेंदों में 205.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 37 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी लगाए। उनकी इस आक्रामक पारी की मदद से ही MI की टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया। मौजूदा सीजन में नमन ने 12 पारियों में 31.50 की औसत के साथ 252 रन बनाए।

ट्विटर पोस्ट

नमन ने खेली आक्रामक पारी 

इंग्लिस 

जोश इंग्लिस ने बुमराह की पिटाई की 

PBKS ने जब 13 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब जोश इंग्लिस क्रीज पर आए। इस ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने आते ही आक्रामक रूख अपनाया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की जमकर खबर ली और उनके ओवर में 2 छक्के और 2 चौके लगाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे इंग्लिस 21 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट हार्दिक पंड्या ने हासिल किया।

ट्विटर पोस्ट

देखिए इंग्लिस के शॉट

अय्यर 

अय्यर ने खेली मैच जिताऊ पारी 

लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS के कप्तान अय्यर ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने रीस टॉपली के एक ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली छठी अर्धशतकीय पारी रही। वह 41 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इस बीच उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 6,500 रन भी पूरे किए।

ट्विटर पोस्ट

देखें अय्यर के छक्के