
IPL 2025: हरप्रीत बरार ने RR के खिलाफ की घातक गेंदबाजी, बने 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हराते हुए अपनी 8वीं जीत दर्ज की।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में RR 20 ओवर में 209/7 का स्कोर ही बना पाई।
इस जीत में PBKS के स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरार की अहम भूमिका रही। वह हमारे 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी बने।
विकेट
ऐसी रही हरप्रीत की गेंदबाजी
हरप्रीत ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 22 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट 5.50 की रही।
एक तरफ PBKS के अन्य गेंदबाज महंगे साबित हो रहे थे तो वहीं, हरप्रीत बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे थे। उन्हें इसका बड़ा फायदा भी मिला।
इस खिलाड़ी ने यशस्वी जायसवाल (50), वैभव सूर्यवंशी (40) और रियान पराग (13) जैसे बड़े विकेट लिए।
हरप्रीत की गेंदबाजी के ही कारण मुकाबले में PBKS ने अपनी पकड़ बनाई।
करियर
ऐसा रहा है हरप्रीत का IPL करियर
हरप्रीत ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2019 में खेला था। उन्होंने अब तक 46 मुकाबले खेले हैं। इसकी 43 पारियों में 30.93 की औसत और 7.90 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल भी लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/30 का रहा है।
इस संस्करण इस खिलाड़ी ने 5 मैच की 4 पारियों में 13.57 की उम्दा औसत और 7.91 की इकॉनमी से 7 विकेट झटके हैं।
मुकाबले
ऐसे मिली PBKS को जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS के लिए नेहल वढेरा (70) और शशांक सिंह (59) ने अर्धशतकीय पारी खेली। आखिरी ओवरों में अजमतुल्लाह उमरजई ने 9 गेंदों में 21 रन जड़ दिए।
जवाब में यशस्वी (50) और वैभव (40) ने RR को 76 रन की शुरुआत दी। इसके बाद उनके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
ध्रुव जुरेल (53) ने संघर्ष तो किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
ट्विटर पोस्ट
हरप्रीत के लिए पंजाब किंग्स ने किया ये पोस्ट
Brar da va𝐑𝐑! 🦁 pic.twitter.com/kaDBU9Jjwm
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 18, 2025