Page Loader
तनुश्री दत्ता ने रोते-बिलखते बनाया वीडियो, बोलीं- इससे पहले कि देर हो जाए, मेरी मदद करो
तनुश्री दत्ता अपने ही घर में यौन उत्पीड़न की शिकार

तनुश्री दत्ता ने रोते-बिलखते बनाया वीडियो, बोलीं- इससे पहले कि देर हो जाए, मेरी मदद करो

Jul 23, 2025
01:35 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार उन्हें सुर्खियों में लेकर आया है उनका वो वीडियो, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 वीडियो साझा किए हैं, जिन्हें देख उनके प्रशंसक दंग रह गए हैं। तनुश्री वीडियो में फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं और लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं। आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ है, आइए जानते हैं।

हालत

तनुश्री की हालत ठीक नहीं

तनुश्री ने दावा किया कि पिछले 4-5 सालों से उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। यहां तक कि उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा। तनुश्री ने कहा कि वह अब पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाएंगी। वह अभी ठीक नहीं है और अपने जीवन के बुरे दौर से गुजर रही हैं। तनुश्री ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बुरी तरह से रोते हुए नजर आ रही हैं। उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे हैं।

आपबीती

अपने ही घर में उत्पीड़न झेल रहीं तनुश्री

तनुश्री दत्ता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं। ये साल 2018 से चल रहा है। आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया। कृपया कोई मेरी मदद करो। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो।" तनुश्री ने कैमरे पर रोते हुए गुहार लगाई और कहा, "मेरा अपने ही घर में शोषण हो रहा है। मुझे मेरे घर में परेशान किया जा रहा है।"

प्रताड़ना

"मुझे इतना प्रताड़ित किया गया कि मैं बीमार हो गई हूं"

तनुश्री ने कहा, "पुलिस आई। पुलिस ने मुझे उचित तरीके से शिकायत दर्ज करने को कहा है। मैं कल किसी भी वक्त जाकर शिकायत दर्ज करवाऊंगी। मैं अभी ठीक नहीं हूं। मुझे पिछले 4-5 सालों में इतना परेशान किया गया है कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं। मेरा घर पूरा बिखरा पड़ा है। मैं अपने घर में मेड्स(नौकर) नहीं रख पा रही हूं, क्योंकि उन्होंने नौकर को प्लांट किया हुआ है।"

उत्पीड़न

"लोग मेरे दरवाजे के बाहर आते हैं और...."

अभिनेत्री बोलीं, "नौकरानियों के साथ बहुत बुरे अनुभव हुए। वो आकर चोरी करती थीं और तरह-तरह की चीजें करती थीं। मुझे अपना सारा काम खुद करना पड़ता है। लोग मेरे दरवाजे के बाहर आते हैं और...।" हालांकि, तनुश्री ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे लोग कौन हैं?" तनुश्री ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिल्कुल अंधेरा है, लेकिन अजीब तरह की आवाजें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की आवाजें उन्हें अक्सर आती हैं।

ट्विटर पोस्ट

तनुश्री का वीडियो यहां देखिए

बीमारी

इस समस्या से जूझ रहीं तनुश्री

तनुश्री ने लिखा, 'मुझे परेशान किया जा रहा है। मैंने 2020 से लगभग हर दिन अजीब समय पर अपनी छत के ऊपर और अपने दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजों और अन्य बहुत तेज धमाकेदार आवाजों का सामना किया है। खुद को इन आवाजों से दूर करने के लिए हिंदू मंत्रों वाले हेडफोन लगाती हूं। पिछले 5 साल से लगातार तनाव के चलते मुझे क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम हो गया है। बहुत कुछ है, जिसका जिक्र FIR में करूंगी'।

आरोप

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर लगाए थे आरोप

बता दें कि साल 2018 में तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। तनुश्री ने अक्तूबर, 2018 में ओशिवरा पुलिस स्टेशन में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी साल मार्च में मुंबई के अंधेरी कोर्ट ने तनुश्री द्वारा लगाए गए 'मीटू' आरोपों पर अभिनेता को क्लीन चिट दे दी थी।