Page Loader
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 में हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 में हराया (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 में हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त

Jul 22, 2025
09:17 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 8 रन से हराते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जाकेर अली के अर्धशतक (55) की मदद से सभी विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 125 रन पर सिमट गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती बांग्लादेशी टीम

बांग्लादेश ने 28 रन के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में जाकेर और मेहदी हसन (33) ने 5वें विकेट के लिए 53 रन जोड़े। जाकेर ने अर्धशतक पूरा करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान से सलमान मिर्जा, अहमद दानियाल और अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान ने 15 रन तक 5 विकेट खो दिए। इसके बाद फहीम अशरफ (51) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

जाकेर 

जाकेर अली ने अपना तीसरा अर्धशतक लगाया 

जब बांग्लादेश ने 25 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब जाकेर अली क्रीज पर आए। उन्होंने बल्लेबाजी के लिए कठिन नजर आ रही पिच पर धैर्य दिखाया और अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 48 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। उनके नाम अब 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28.5 की औसत के साथ 570 रन हो गए हैं।

फहीम अशरफ

फहीम अशरफ ने खेली संघर्षपूर्ण पारी 

पाकिस्तान ने जब 30 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया, तब अशरफ क्रीज पर आए। उन्होंने तेजी से रन बटोरते हुए 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अशरफ 32 गेंदों में 51 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए।

सीरीज 

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ जीती सीरीज 

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी टी-20 सीरीज जीती है। इससे पहले बांग्लादेश ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीती थी। हालांकि, तब पाकिस्तान ने बांग्लादेश दौरे पर सिर्फ 1 ही मैच खेला था। दोनों देशों की भिड़ंत की बात करें तो पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 टी-20 सीरीज (1 मैच भी शामिल) में हराया हुआ है। इसी साल मई में हुई टी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने क्लीन स्वीप (3-0) किया था।

जानकारी

फखर जमान सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले पाकिस्तानी फील्डर बने 

फखर जमान ने मैच में 1 कैच पकड़ा। वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान से सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले फील्डर (विकेटकीपर को छोड़कर) बने हैं। उनके अब 53 कैच हो गए हैं और उन्होंने बाबर आजम (52) को पीछे छोड़ा है।