Page Loader
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया, 2-1 से जीती सीरीज
भारतीय टीम ने 2-1 से जीती सीरीज (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया, 2-1 से जीती सीरीज

Jul 23, 2025
12:56 am

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 13 रन से हराते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतक (102) की बदौलत 318/5 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम नैट साइवर-ब्रंट (98) की पारी के बावजूद 305/10 रन ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से रहा रोचक मुकाबला 

भारतीय टीम से शीर्षक्रम में स्मृति मंधाना (45), हरलीन देओल (45) ने अच्छी पारियां खेलीं। वहीं, रोड्रिगेज ने अर्धशतक (50) और हरमनप्रीत ने शतक लगाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया। रिचा घोष ने 18 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 8 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद साइवर-ब्रंट और एमा लैम्ब (68) ने उम्दा पारियां खेलीं, लेकिन जीत नहीं दिला सकीं। भारत से क्रांति गौड़ ने 6 विकेट लिए।

हरमनप्रीत 

हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा वनडे शतक लगाया 

भारतीय टीम ने जब 81 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब हरमनप्रीत क्रीज पर आई। उन्होंने शुरुआत में कुछ संभलकर बल्लेबाजी की और 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिक जाने के बाद भारतीय कप्तान ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 82 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 84 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुई। यह इंग्लैंड के विरुद्ध उनकी तीसरी शतकीय पारी रही।

रिकॉर्ड्स 

हरमनप्रीत ने बनाए ये रिकॉर्ड्स 

हरमनप्रीत अब वनडे क्रिकेट में 4,000 रन बनाने वाली भारतीय महिला टीम की तीसरी बल्लेबाज बन गई। वह अब मिताली राज और स्मृति मंधाना की विशेष सूची में शामिल हुई। हरमनप्रीत ने अपना वनडे में 7वां शतक लगाया। उनके शतकों के मामले मिताली की बराबरी की। इन दोनों से ज्यादा शतक वाली भारतीय मंधाना (11) हैं। अपनी इस शतकीय पारी के साथ हरमनप्रीत ने इंग्लैंड में अपने 1,000 रन भी पूरे किए।

अर्धशतक 

जेमिमा रोड्रिगेज ने लगाया अर्धशतक

भारत ने जब 162 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब रोड्रिगेज क्रीज पर आई। उन्होंने अपने वनडे करियर का कुल 7वां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रही रोड्रिगेज 45 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुई। उनके नाम अब 50 वनडे की 48 पारियों में 32.70 की औसत के साथ 1,439 रन हो गए हैं।

शतक 

शतक से चूकीं नैट साइवर-ब्रंट 

इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट अपने वनडे करियर का 10वां शतक बनाने से चूक गई। वह 105 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 98 रन बनाकर आउट हुई। उनकी पारी का अंत दीप्ति शर्मा ने किया। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर में 4,000 रन भी पूरे किए। उनके अलावा लैम्ब ने 81 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल रहे।

जानकारी

क्रांति गौड़ ने लिए 5 विकेट 

भारत की युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 9.5 ओवर में 52 रन देते हुए 6 विकेट लिए। यह उनके युवा वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने अब तक 4 वनडे में कुल 9 विकेट लिए हैं।