
IPL इतिहास में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाए गए सबसे बड़े स्कोर पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रन से हरा दिया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में LSG ने पहले खेलते हुए 235/2 का स्कोर बनाया। जवाब में GT की टीम 202/9 का स्कोर बना सकी।
यह IPL इतिहास में किसी टीम द्वारा GT के खिलाफ बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आइए GT के खिलाफ बनाए गए 4 सबसे बड़े स्कोर पर नजर डालते हैं।
#1
पंजाब किंग्स - 243/5, IPL 2025
इस सूची में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम पहले पायदान पर है। उसने इस संस्करण के 5वें ही मैच में GT के खिलाफ 243/5 का स्कोर खड़ा किया था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने कप्तान श्रेयस अय्यर (97*) और प्रियांश आर्य (47) की पारियों से 243/5 का स्कोर बनाया था।
जवाब में GT की टीम साई सदुर्शन (74) और जोस बटलर (54) की पारियों के बाद भी 232/5 रन ही बना सकी।
#2
LSG - 235/2, IPL 2025
इस सूची में LSG की टीम दूसरे नंबर पर है। उसने गुरुवार (22 मई) को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
LSG के लिए सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (117) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इसी तरह निकोलस पूरन (56*) ने अर्धशतक जड़ा।
जवाब में GT की टीम शाहरुख खान (57*) के अर्धशतक के बाद भी 202/9 रन ही बना पाई और 33 रन से मैच हार गई।
#3
दिल्ली कैपिटल्स - 224/4, IPL 2024
इस सूची में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है। उसने IPL 2024 के 40वें मैच में 224/4 का स्कोर खड़ा किया था।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (88*) और अक्षर पटेल (66) की पारियों से 224/4 रन बनाए थे।
जवाब में GT की टीम साई सुदर्शन (65) और डेविड मिलर (55) की पारी से 220/8 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
#4
मुंबई इंडियंस - 218/5, IPL 2023
इस सूची में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम चौथे नंबर पर है। उसने IPL 2023 के 57वें मैच में 218/5 का स्कोर खड़ा किया था।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (103*) और ईशान किशन (31) की पारियों से यह स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में GT की टीम राशिद शान (79*) और डेविड मिलर (41) की पारी के बाद भी 191/8 रन ही बना पाई और मैच हा गई।