
IPL 2025: ध्रुव जुरेल ने PBKS के खिलाफ लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हराया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RR की टीम 209/7 का स्कोर ही बना सकी। RR की ओर से ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक (53) लगाकर संघर्ष किया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही जुरेल की पारी
RR ने 114 रन के स्कोर पर जब अपना तीसरा विकेट खोया, तब जुरेल क्रीज पर आए। उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह पारी के आखिरी ओवर के दौरान मार्को येंसन की गेंद पर आउट हुए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 31 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती PBKS की टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS के लिए नेहल वढेरा (70) और शशांक सिंह (59) ने अर्धशतकीय पारी खेली। आखिरी ओवरों में अजमतुल्लाह उमरजई ने 9 गेंदों में 21 रन जड़ दिए। जवाब में यशस्वी जायसवाल (50) और वैभव सूर्यवंशी (40) ने RR को 76 रन की शुरुआत दी। इसके बाद उनके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। ध्रुव जुरेल (53) ने संघर्ष तो किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हरप्रीत बरार ने 3 विकेट लिए।
आंकड़े
ऐसा है जुरेल का IPL करियर
जुरेल ने अपने IPL करियर में अब तक 41 मैचों में 27.04 की औसत और 150.93 की स्ट्राइक रेट से 649 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 70 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए हैं। IPL 2025 में उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 33.55 की औसत और 150.24 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में 2 अर्धशतक लगाए हैं।