Page Loader
IPL 2025, फाइनल: खिताब जीतने के बाद फूट-फूटकर रोए विराट कोहली, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
विराट कोहली पहला खिताब जीतने के बाद फूट-फूटकर रोए (तस्वीर: एक्स/@lav_narayanan)

IPL 2025, फाइनल: खिताब जीतने के बाद फूट-फूटकर रोए विराट कोहली, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

Jun 03, 2025
11:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हरा दिया। RCB ने पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 190/9 का स्कोर बनाया था। विराट कोहली ने 43 रन की पारी खेली थी। जवाब में PBKS की टीम 184/7 रन ही बना पाई। ऐसे में आइए फाइनल मैच के शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।

जानकारी

विराट कोहली फूट-फूट कर रोए 

RCB की जीत के बाद पूर्व कप्तान कोहली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और भावुक हो गए। वह चलते मैच के बीच ही मैदान में फूट-फूटकर रोने लग गए। कोहली 18 सालों से इसी टीम का हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

कोहली की रोते हुए तस्वीर 

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कोहली के रोने का वीडियो

#1

जितेश शर्मा ने मारा अनोखा शॉट 

RCB की पारी के 17वें ओवर में जितेश शर्मा ने अनोखा शॉट मारा। काइल जैमीसन ने उन्हें धीमी शॉर्ट पिच गेंद फेंकी। उन्होंने उसे अद्भुत तरीके से विकेटकीपर के ऊपर से छक्का लगा दिया। जितेश ने जब यह शॉट लगाया तो वह पूरी तरह से झूक गए थे। मैच में उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों का सामना किया और 24 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 240 की रही।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें जितेश के शानदार शॉट्स

#2

रजत पाटीदार ने जड़ा छक्का फिर हुए आउट 

RCB की पारी का 11वां ओवर जैमीसन कर रहे थे। तीसरी गेंद पर रजत पाटीदार ने लांग ऑफ सीमा रेखा के बाहर एक शानदार छक्का लगाया। जैमीसन ने ओवर पिच गेंद डाली, जिसपर पाटीदार ने करारा प्रहार किया। ओवर की अगली गेंद डॉट थी। इसके बाद जैमीसन ने धीमी गति से फुलर लेंथ गेंद की, फिल्क करने के प्रयास में गेंद सीधे जाकर पाटीदार के पैड पर लगी, जो विकेट के बिल्कुल सामने थी। RCB के कप्तान पवेलियन लौट गए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पूरे घटना का वीडियो 

कैच

फिल सॉल्ट ने पकड़ा कमाल का कैच 

PBKS की पारी के 5वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर फिल सॉल्ट ने प्रियांश आर्य का एक शानदार कैच लपका। हेजलवुड ने प्रियांश के शरीर की लाइन में लेंथ गेंद डाली। प्रियांश बड़ा शॉट खेलने गए। डीप स्क्वेर लेग पर खड़े सॉल्ट दाहिने तरफ गए और गेंद को हवा में उछाला और खुद सीमा रेखा के बाहर चले गए। इसके बाद बाहर आते हुए उन्होंने कैच लपका। यहीं से मैच पलटा, प्रियांश 24 रन बनाकर आउट हुए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post