
श्रेयस अय्यर बने IPL में 3 टीमों को प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले पहले कप्तान, जानिए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 69वें मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराते हुए क्वालीफायर-1 के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।
उनके नेतृत्व ने PBKS को 11 साल बाद प्लेऑफ तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इसके साथ ही अय्यर IPL इतिहास में 3 टीमों को प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। आइए अय्यर की अन्य उपलब्धि और रिकॉर्ड्स जानते हैं।
रिकॉर्ड
इन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचा चुके हैं अय्यर
अय्यर दुनिया की सबसे धनी लगी में 3 अलग-अलग फ्रेंचाइजियों को IPL प्लेऑफ में ले जाने वाले पहले कप्तान बने हैं।
उन्होंने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उसका तीसरा खिताब दिलाया था और 2019 और 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को शीर्ष-4 में पहुंचाने में मदद की थी।
बता दें कि किसी भी अन्य कप्तान ने एक से अधिक टीमों को IPL फाइनल में नहीं पहुंचाया है, जिससे अय्यर की उपलब्धि और भी खास हो गई है।
उपलब्धि
PBKS के लिए एक संस्करण में 500+ रन बनाने वाले दूसरे कप्तान
अय्यर का IPL 2025 में अब तक प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। वह 14 मैचों में 51.40 की औसत और 171.90 की स्ट्राइक रेट से 514 रन बना चुके हैं। इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।
इसके साथ ही वह PBKS के लिए केएल राहुल के बाद एक संस्करण में 500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बने हैं।
राहुल ने PBKS की कप्तानी करते हुए IPL 2020 में 670 रन और IPL 2021 में 626 रन बनाए थे।
शतक
अय्यर ने बतौर कप्तान IPL में पूरा किया छक्कों का शतक
अय्यर ने मैच में पहला छक्का लगाते ही इस प्रतिष्ठित लीग में बतौर कप्तान अपने छक्कों का शतक भी पूरा कर लिया।
इसी तरह उन्होंने पारी का 18वां रन बनाते ही IPL करियर में बतौर कप्तान 2,500 रन भी पूरे कर लिए।
वह अब तक बतौर कप्तान 84 मैचों में 36.34 की औसत और 136.08 की स्ट्राइक रेट से 2,508 रन बना चुके हैं।
इसमें 18 अर्द्धशतक और 101 छक्के शामिल हैं।
उपलब्धि
बतौर कप्तान एक संस्करण में दूसरे सर्वाधिक छक्के
MI के खिलाफ पारी में 2 छक्के लगाते ही अय्यर ने एक संस्करण में बतौर कप्तान सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में डेविड वार्नर की बराबरी कर ली है।
वार्नर ने 2016 में 31 छक्के जड़े थे। हालांकि, अगले मैच में अय्यर उन्हें पछाड़ सकते हैं।
इस सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 2016 में ही 38 छक्के जड़े थे। अय्यर के पास अब शीर्ष पर पहुंचने का मौका है।
लक्ष्य
अय्यर का लक्ष्य है PBKS को पहला खिताब दिलाना
प्लेऑफ में पहुंचने के बाद अय्यर का अगला और एकमात्र लक्ष्य PBKS को उसका पहला खिताब दिलाना है।
लीग में शीर्ष दो में जगह बनाने के बाद PBKS अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम RCB मैच के बाद क्वालीफायर-1 में अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने आने का इंतजार कर रही है।
बता दें कि PBKS इससे पहले 2008 और 2014 में भी शीर्ष-2 में स्थान पक्का कर चुकी है। अब वह खिताब जीतने के लिए लालायित है।