
DC बनाम RCB: भुवनेश्वर कुमार IPL के इतिहास में दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/8 का स्कोर बनाया।
इस बीच वह IPL के इतिहास में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
भुवनेश्वर ने विकेटों के मामले में पीयूष चावला को पीछे छोड़ा
भुवनेश्वर के अब 185 मैचों में लगभग 27 की औसत के साथ कुल 193 विकेट हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 2 पारियों में 4 विकेट हॉल भी लिए हैं।
उन्होंने विकेटों के मामले में पीयूष चावला को पीछे छोड़ा है। बता दें कि चावला ने 192 मैचों में 26.60 की औसत के साथ 192 विकेट लिए थे।
अब भुवनेश्वर से आगे सिर्फ युजवेंद्र चहल (214) मौजूद हैं।
गेंदबाजी
शानदार रही भुवनेश्वर की गेंदबाजी
अरुण जेटली स्टेडियम में भुवनेश्वर ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने DC के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल (41) और आशुतोष शर्मा (2) के विकेट अपने एक ओवर के दौरान ही ले लिए।
इसके बाद अपने आखिरी ओवर में उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स (34) को पवेलियन की राह दिखाई।
अनुशासित गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर ने अपने 4 ओवर के कोटे में 8.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन देते हुए 3 विकेट लिए।